मुंबई: इस हफ्ते इंडिगो का एक और ए320 विमान का प्रैट एंड व्हिटनी इंजन हवा में बंद हो गया था. गुरुवार को यह जानकारी सामने आई. जानकारी के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाला विमान पोर्ट ब्लेयर लौट आया था और उसे आपातकालीन लैंडिंग करना पड़ गया था. फ्लाइट को उस वक्त वापस बुला लिया गया जब पायलट ने विमान में लो ऑयल प्रेशर की शिकायत की थी.
यह घटना 23 दिसंबर की है. गौरतलब है कि यह एयरलाइन काफी समय से प्रैट एंड व्हिटनी इंजन की समस्याओं से जूझ रही है. बता दें कि यह 10 दिसंबर के बाद से चौथी घटना है जिसमें इंडिगो की फ्लाइट में दिक्कत आई है.
हालांकि, कंपनी ने ए320 मॉडल के कितने विमान इस समस्या को झेल रहे हैं और इसके कारण उसे ऑपरेशन से हटा दिया गया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इससे पहले 10 दिसंबर को भी इंडिगो के ही एक फ्लाइट ने इंजन में दिक्कत आने के बाद इमरजजेंसी लैंडिंग की थी. देश में दो विमान सेवा कंपनी इंडिगो और गोएयर प्रैट एंड व्हिटनी इंजन से लैस विमान चलाती है.
यह भी पढ़ें-
रूपाणी का राहुल पर तंज, कहा- अमेठी के लोग भी गुजरात काम करने आते हैं खांसने की आवाज निकाल कर CM केजरीवाल के कार्यक्रम में हंगामा, नितिन गडकरी बोले- शांत हो जाओ देखें वीडियो-