Karnataka Assembly Speaker: पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक यूटी खादर (UT Khader) ने मंगलवार (23 मई) को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलुरु विधानसभा क्षेत्र से विधायक खादर ने विधानसभा सचिव के कार्यालय में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान और अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

विधानसभा अध्यक्ष के लिए बुधवार को चुनाव होना है. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया कि हमारे युवा गतिशील नेता यूटी खादर को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन दाखिल करने के लिए बधाई. वह न केवल विधानसभा के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष होंगे बल्कि दक्षिण कन्नड़ से भी पहले स्पीकर होंगे. कानून का उनका ठोस ज्ञान, लंबा अनुभव और चतुराई से निपटने की क्षमता कर्नाटक के विधान सौध को समृद्ध बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी. 

कर्नाटक विधानसभा के पहले मुस्लिम अध्यक्ष होंगे

परिपाटी के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार को आम तौर पर सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना जाता है. निर्वाचित होने पर खादर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के पद पर सेवा देने वाले पहले मुस्लिम नेता होंगे. खादर ने पिछली विधानसभा में विपक्ष के उप नेता के रूप में सेवाएं दी थी. 2013 में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में वह पहले स्वास्थ्य मंत्री थे और बाद में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में थे. 2018 में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार में, खादर ने आवास और शहरी विकास दोनों मंत्रालय को संभाला था.

पिता के निधन के बाद लड़ा था उपचुनाव 

यूटी खादर ने अपने पिता यूटी फरीद के निधन के बाद पहली बार 2007 के उपचुनाव में उल्लाल निर्वाचन क्षेत्र (अब मंगलुरु) से चुनाव लड़ा था. फरीद उसी निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रहे और उनके निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था. तब से खादेर ने मंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से लगातार जीत हासिल की है. कानून में स्नातक की डिग्री रखने वाले खादर ने 1990 में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में एक जिला पदाधिकारी के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 

ये भी पढ़ें- 

PM Modi Speech Highlights: योग, क्रिकेट, मास्टरशेफ, फिल्में... पीएम मोदी ने सिडनी स्पीच में इन बातों का किया जिक्र