भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में ईंधन और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केरल के त्रिशूर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला किया. गांधी के नेतृत्व में रविवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल के त्रिशूर से होकर गुजरी और चेरुथुरुथी में संपन्न हुई. यात्रा में गांधी ने लगभग 11.5 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 


कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन


राहुल गांधी ने जब त्रिशूर जिले के थिरूर से यात्रा से शुरू की. तब यात्रा में उनके साथ शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ गैस सिलेंडर के आकार के कटआउट और बैनर के साथ प्रदर्शन किया.


राहुल गांधी ने भी देश में ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी  को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी. उस समय प्रधानमंत्री गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये होने की शिकायत करते थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर एक हजार रुपये का होने पर वह एक शब्द भी नहीं बोलते.’’ यात्रा के सुबह में मुरलीधरन, के सी वेणुगोपाल, रमेश चेन्नीथला और वी डी सतीशन सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुए.  


कांग्रेस नेता ने बीजेपी और आरएसएस पर क्या कहा?


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस ‘‘केरल के विचार’’ पर हमला कर रहे हैं. गांधी ने कहा, ‘‘केरल का विचार क्या है? जब वो इन सड़कों पर चलता हूं तो दोनों तरफ से लोग जुटते  हैं. कोई हिंदू, मुस्लिम या सिख नहीं है. सब एक जैसे ही हैं. कोई भी व्यक्ति दूसरे का अनादर नहीं करता है.’’ राहुल ने कहा, ‘‘अगर कोई हिंदू महिला गिरती है, तो मुस्लिम या ईसाई भाई उसकी मदद करता है. अगर कोई मुस्लिम बच्चा गिरता है, तो एक हिंदू या ईसाई उसे उठा लेता है. यह केरल का विचार है.’’


राहुल ने केरल विचार का श्रेय किसको दिया


राहुल गांधी ने कहा कि केरल का विचार समाज सुधारक श्री नारायण गुरु ने सिखाया है. गांधी ने कहा, ‘‘आरएसएस यहां आता है, गुरुजी के बारे में बात करता है, लेकिन, बाद में वे उनके विचारों का अपमान और हमला करता हैं. इस देश में सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है. यह नारायण गुरु जैसे महान समाज सुधारकों के तरफ से दिया गया एक विचार है. आरएसएस केरल पर हमला करता है क्योंकि वे उन कुछ लोगों के लिए काम करते हैं जो भारत का मालिक बनना चाहते हैं.’’


नीलंबुर में राहुल ने किसको दिया श्रद्धांजलि?


वडक्केंचेरी में सुबह का सत्र समाप्त होने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के जरिये नीलंबुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत आर्यदन मोहम्मद के आवास पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद का रविवार को कोषिकोड के एक निजी अस्पताल में 87 साल की उम्र में निधन हो गया था. गांधी ने कहा कि “मोहम्मद कांग्रेस के स्तंभ थे और उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है”.


राहुल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मोहम्मद कांग्रेस के स्तंभ, जमीनी पार्टी कार्यकर्ता और शानदार नेता के साथ-साथ अच्छे इंसान थे. उनका निधन कांग्रेस के  लिए बड़ी क्षति और त्रासदी है. वह मेरे लिए पथ प्रदर्शक और बड़े भाई थे. यह मेरे लिए निजी क्षति है.’’


गौरतलब है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। यात्रा 10 सितंबर की शाम केरल में दाखिल हुई और 19 दिनों में 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी.


ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को F-16 पैकेज पर एस जयशंकर की यूएस को दो टूक- किसे बेवकूफ बना रहे हैं, सबको पता है कहां इस्तेमाल होगा पैसा


Varun Dhawan ने की अल्लू अर्जुन के श्रीवल्ली स्टेप को कॉपी करने की कोशिश, सामने आया मजेदार वीडियो