लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की कवायद को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक, संगठनात्मक और कानूनी रूप से मुकाबला किया जाना चाहिए. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की बैठक के दौरान यह टिप्पणी की.

Continues below advertisement

पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में उन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों के साथ समीक्षा बैठक हुई, जहां एसआईआर की कवायद जारी है.

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना

Continues below advertisement

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुखों के साथ-साथ कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता और सचिव भी शामिल हुए. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि साफ-सुथरी मतदाता सूची प्रदान करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बजाय वह राजनीतिक दलों पर यह जिम्मेदारी डालने की कोशिश कर रहा है.

दिल्ली में बड़ी रैली की तैयारी

उन्होंने दावा किया कि एसआईआर की प्रक्रिया जल्दबाजी में अपनाई जा रही है और इसका उद्देश्य वास्तविक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना है. महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एसआईआर के खिलाफ दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते रामलीला मैदान में रैली आयोजित की जाएगा.

चुनाव आयोग ने सोमवार (17 नवंबर 2025) को बताया था कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 50 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को मतदाता सूची की चल रही एसआईआर प्रकिया के तहत गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं. दैनिक एसआईआर बुलेटिन में आयोग ने कहा था कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 50.11 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं. दूसरे शब्दों में, 50.99 करोड़ मतदाताओं में से 98.32 फीसदी को आंशिक रूप से भरे हुए प्रपत्र प्राप्त हुए हैं.

इन राज्यों में एसआईआर की कवायद जारी

जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की कवायद जारी है, वह छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप हैं. इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. असम में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. आयोग ने पूर्वोत्तर के इस राज्य के लिए विशेष पुनरीक्षण की घोषणा की है.