Congress Slams Sambit Patra: कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एक फोटो को ट्वीट करने को लेकर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने भारत जोड़ो यात्रा की जो फोटो ट्वीट की है, उसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बच्ची का हाथ पकड़कर चल रहे हैं. इस फोटो को ट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा कि, "जब धार्मिक आधार पर वोट का 'हिसाब' किया जाता है, तब वो तुष्टिकरण कहलाता है." 

संबित पात्रा के इस ट्वीट को लेकर कई कांग्रेस नेता भड़क गए और उन पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सासद शशि थरूर ने ट्वीट किया कि, "क्या बीजेपी प्रवक्ता इससे ज्यादा नीचे भी जा सकते हैं? वह एक छोटी बच्ची है और किसी भी वोट बैंक का हिस्सा बनने के लिए बहुत छोटी है. कृपया उसे अपनी छोटी सोच से दूर रखें. जो राहुल गांधी कर रहे हैं वह एक बच्चे के प्रति एक साधारण अच्छा व्यवहार है. 

कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया कि, "एक छोटी सी बच्ची को भी नहीं बख्शा. यात्रा में अपार जनसमूह देख कर बौखलाना एक बात है पर नफरत में इस तरह अंधा होना." कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, "ये उससे भी बदतर हैं." कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि, "भारत तोड़ने वाला मिल गया. जो कपड़ों तक में आपस में लड़ाई कराए, वो देश भक्त नहीं, सिर्फ मोदी भक्त हो सकता है." 

"क्या तुमने कभी पीएम मोदी से ऐसे सवाल पूछे हैं?"

महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने ट्वीट किया कि, "एक नन्ही सी बच्ची ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है? क्या तुमने कभी मोदी जी से ऐसे सवाल पूछे हैं? इसी कुंठित मानसिकता के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा जारी है." कांग्रेस (Congress) नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, "बेटियों पर बुरी नजर डालने वाले तेरा मुंह काला, हम चल रहे थे संघी जल भुन रहे थे." कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस पर ट्वीट किया और लिखा कि, "क्या वे एक छोटे बच्चे को भी नहीं बख्श सकते?" 

ये भी पढ़ें- 

Gujarat Election: गुजरात में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर निशाना, भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र कर कही ये बात

Congress President Election: अशोक गहलोत ने बुलाई विधायक दल की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए दाखिल करेंगे नामांकन?