Supriya Shrinate On Assam CM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी ग्रुप के खिलाफ मामले की जांच को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच लंबी ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. इसके जवाब में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने राहुल गांधी को कोर्ट में मिलने की बात कही थी तो अब कांग्रेस का भी इसपर तीखा रिएक्शन आया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Surpiya Shrinate) ने तंज कसते हुए कहा कि हिमंत 'लुई बर्जर' सरमा, अपनी खोखली धमकियां अपने तक ही रखें और मुझे अपना पता भेजें. मैं आपके पसंदीदा बिस्कुट आपको भेज दूंगी. 


अमेरिकी फर्म लुइस बर्जर पर असम सरकार को रिश्वत देने का एक मामला दर्ज है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे लेकर ही सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के नाम के साथ लुइस बर्जर का जिक्र किया. बता दें कि अगस्त 2015 में कांग्रेस छोड़ने से पहले हिमंता ने नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उस मुलाकात को याद करते हुए बाद में हिमंता सरमा ने कहा था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उसी थाली में बिस्कुट खाया, जहां से राहुल गांधी का कुत्ता पीडी भी बिस्कुट खा रहा था. राहुल नेताओं की बात सुने बिना अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे. 






हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा था 


दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, “यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहां छुपाया है. आपने ओतावियो क्वात्रोची को कैसे अनुमति दी? क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से कैसे बच निकला. किसी भी तरह हम कोर्ट ऑफ लॉ में जरूर मिलेंगे.” इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं! सवाल वही है - अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं? 


ये भी पढ़ें: 


Rahul Gandhi Tweet: ‘चलिए फिर हम कोर्ट में मिलेंगे’, राहुल गांधी के अडानी वाले ट्वीट पर सीएम सरमा का पटलवार