Rahul Gandhi Statement: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (29 अप्रैल) को कहा कि कांग्रेस केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाना चाहती है. इसका रास्ता उत्तर प्रदेश व बिहार से होकर जाता है. रायबरेली जिले के सरेनी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस दिल्ली में 200-300 सीट के साथ एक मजबूत (गठबंधन) सरकार बनाना चाहती है. इसका रास्ता उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर जाता है.”

राहुल गांधी  ने कहा, “जब तक हम उत्तर प्रदेश और बिहार में मजबूत नहीं होंगे, तब तक दिल्ली में मजबूत सरकार नहीं बन सकती. हमारा लक्ष्य पहले बिहार और फिर उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है.”उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाने का दावा करते हुए रायबरेली के सांसद ने कहा, “इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. (और) जहां भी हमारी सरकार बनेगी, चाहे बिहार हो या उत्तर प्रदेश, वह हमारे कार्यकर्ताओं की आवाज सुनेगी.”

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्रपहलगाम में पर्यटकों पर हुए हालिया आतंकी हमले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हमारी पार्टी ने सरकार को पूरा समर्थन दिया. मैं चाहूंगा कि आप आज इस बैठक में मौन रखें.”इसके बाद बैठक में मौजूद सभी लोगों ने मौन रखा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “आप कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं. आप गतिशील हैं. कांग्रेस पार्टी के डीएनए में देशभक्ति है.” भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भारत में अरबपतियों को जो भी चाहिए, मोदी जी उन्हें दिलवा देते हैं. अडानी को एयरपोर्ट चाहिए, रक्षा उद्योग चाहिए, इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, सड़क का ठेका चाहिए. उन्हें जो भी चाहिए, मोदी जी उन्हें दिलवा देते हैं. नरेंद्र मोदी ने ऐसे पांच सात लोग बना दिए हैं.”

 BJP कार्यकर्ताओं ने जलाए पुतलेलोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने संजय गांधी अस्पताल के पास उनका पुतला जलाया. अस्पताल की ओपन हार्ट सर्जरी यूनिट के उद्घाटन से पहले यह विरोध प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक तरीके से तितर-बितर कर दिया.

हमारा लक्ष्य सिर्फ BJP और RSS को हराना है- राहुल गांधीगुजरात में अपने हालिया भाषण का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आप लोगों ने गुजरात में मेरा भाषण सुना है या नहीं, जिसमें मैंने कहा था कि एक शादी का घोड़ा होता है, एक रेस का घोड़ा होता है और एक लंगड़ा घोड़ा होता है. कभी-कभी ऐसा होता है कि कांग्रेस पार्टी शादी के घोड़े को रेस में भेज देती है और रेस के घोड़े को शादी में. हम रेस के घोड़े को रेस में, शादी के घोड़े को शादी में दौड़ाएंगे और लंगड़े घोड़े को भाजपा में भेज देंगे. हमारा लक्ष्य सिर्फ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को हराना नहीं है. हम उत्तर प्रदेश और भारत को बदलना चाहते हैं. ”