Mallikarjun Kharge on Independence Day: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को कहा कि अगर हम अपने देश और समाज के प्रति खतरों को लेकर सतर्क नहीं रहे तो कड़ी मेहनत से पाई गई आजादी (Freedom), राजनीतिक और सामाजिक आजादी के साथ-साथ नागरिकों के अधिकार (Citizen Rights) भी खत्म हो सकते हैं.


स्वतंत्रता दिवस से पहले, उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि जब भी आवश्यकता हो, संविधान, प्रत्येक नागरिक के अधिकारों और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहें. खड़गे ने कहा कि बचपन से ही उन्होंने कभी किसी स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने का मौका नहीं छोड़ा. इस बार वह कोविड-19 से संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं.


स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल न होने का दुख


स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘पिछले 50 सालों में, मैं स्वतंत्रता दिवस के सरकारी समारोहों का हिस्सा रहा हूं. यह बहुत दुख की बात है कि यह पहला मौका है जब मैं स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगा. भले मैं शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं, लेकिन इसके बावजूद इस अवसर पर मैं पूरे देश में होने वाले समारोहों से भावनाओं एवं गर्व के साथ (परोक्ष रूप से) जुड़ा रहूंगा.’’


हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण अवसर


राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि भारत 15 अगस्त, 2022 को अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, यह वास्तव में प्रत्येक भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. उन्होंने कहा, ‘‘75 सालों के बाद भी, मैं अब भी अपनी रगों में महसूस कर सकता हूं और उस अपार रोमांच और गर्व का अनुभव कर सकता हूं जो हम सभी के दिलों में तब उमड़ा होगा, जब भारत ने 15 अगस्त, 1947 की आधी रात को आजादी हासिल की होगी.’’


आधुनिक भारत की रखी नींव


उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वतंत्रता (Freedom) कई महान नेताओं के नेतृत्व में करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के लंबे और कठिन संघर्ष के कारण संभव हुई थी. यह उनका बलिदान, उनका खून, पसीना ही है और उनके आंसू ही हैं जिसने एक आधुनिक और स्वतंत्र भारत (Independent India) की नींव रखी है.’’ खड़गे ने भारतीय लोकतंत्र और संविधान की ताकत को इस बात का श्रेय दिया कि समाज के उत्पीड़ित वर्ग से संबंध रखने वाले उनके जैसे व्यक्ति को भी पांच दशकों तक एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर ITBP के जवान चीन को दिखाएंगे ताकत. LAC के पास फहराएंगे तिरंगा


ये भी पढ़ें: Beating Retreat Ceremony: आजादी के जश्न में डूबा अटारी-वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा, थिरकते दिखे लोग