Harish Rawat On Pok: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने रविवार (4 दिसंबर) को पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा कि पीओके (PoK) को छुड़ाना हमारा कर्तव्य है. कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए. वर्तमान में पाकिस्तान (Pakistan) कमजोर स्थिति में है. इस समय हम पीओके को वापस ले सकते हैं.


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीओके को पाकिस्तान से छीनने का सही समय है. केन्द्र सरकार को यह काम करना चाहिए. उन्होंने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी और दिल्ली के सीएम पर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल में कंपटीशन चल रहा है कि बीजेपी की कौन ज्यादा मदद कर सकता है. 


पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने किया था पीओके का दौरा


पोओके को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान सेना में बड़ा बदलाव हुआ है. जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख बनाया गया है. जिन्होंने जनरल क़मर जावेद बाजवा की जगह ली है. जनरल असीम मुनीर ने शनिवार (3 दिसंबर) को ही पीओके में रखचिकरी सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने भारत को सीधी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो हमारी सेना मातृभूमि के हर इंच की रक्षा के लिए तैयार है. 


रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी


असीम मुनीर भारत के उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के हालिया बयान का जिक्र कर रहे थे. जिसमें उन्होंने पीओजेके वापस लेने के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कहा था कि जहां तक भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार की ओर से दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी. जब भी इस तरह के आदेश दिए जाएंगे, हम हमेशा इसके लिए तैयार रहेंगे. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 27 अक्टूबर को कहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीरी क्षेत्रों में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है और उसे किसी दिन इसकी कीमत चुकानी होगी. 


ये भी पढ़ें- 


Pakistan: पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के लिए उगला जहर, जानिए क्या कुछ कहा