नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पूर्व सांसद रत्ना सिंह को ‘‘राहुल गांधी के मंत्रिमंडल’’ के एक मंत्री की बेटी बताकर एक और बड़ी भूल कर दी.

उन्होंने बाद में यह ट्वीट हटा लिया और ‘राहुल गांधी’ के स्थान पर ‘राजीव गांधी’ लिखकर उसे सही करने का प्रयास किया. लेकिन इस बार भी उन्हें लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के नाम में गलती करने को लेकर निशाने पर लिया.

दिग्विजय सिंह के पहले ट्वीट में लिखा था, ‘‘पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह राजा दिनेश सिंह की बेटी हैं जो इंदिरा गांधी और राहुल गांधी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे.’’

उन्होंने ट्वीट सही किया और उन्हें ट्विटर पर कई जवाब मिले. उनमें कहा गया था, ‘‘पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह राजा दिनेश सिंह की बेटी हैं जो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे.’’

दिग्विजय सिंह से ट्विटर पर पहली बार भूल नहीं हुई है. उन्होंने पहले अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन को ओसामाजी लिख दिया था और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को ‘साहब’ नाम से संबोधित किया था.