Ahmed Patel Death Live Updates: कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल का निधन, राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक

Ahmed Patel Death Live Updates: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है. 71 साल के अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था,  लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे. अहमद पटेल के निधन से जुड़ी छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Nov 2020 12:31 PM

बैकग्राउंड

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है. 71 साल के अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे....More

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.