नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने बकरीद के कारण तीन दिनों के लिए प्रतिबंधों में ढील देने के केरल सरकार के कदम की आलोचना की. उन्होनें इसे राज्य सरकार का निंदनीय कार्य बताया.


कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया “केरल सरकार द्वारा बकरा ईद सेलिब्रेशन के लिए 3 दिनों की छूट प्रदान करने का कदम निंदनीय है. क्योंकि विशेष रूप से यह राज्य फिलहाल कोविड -19 के सबसे ज्यादा प्रभावितों में से एक है. यदि कांवड़ यात्रा गलत है, तो बकरा ईद पब्लिक सेलिब्रेशन भी है.” 



केरल सरकार ने दी थी कई छूट
केरल सरकार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) सेलिब्रेशन के मद्देनजर 18, 19 और 20 जुलाई को कोविड-19 लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी थी. इसके तहत कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फैंसी और आभूषण बेचने वाली दुकानों को अब रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. धार्मिक स्थलों में कोविड -19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक प्राप्त करने वाले 40 लोगों को प्रवेश करने की अनुमति होगी.


केरल में कोविड -19 के नए मामलों में बढ़ोतरी
हालांकि राज्य में कोविड -19 मामलों में स्पाइक आया है. कल ही 16,150 नए मामले दर्ज किए. केरल में एक्टिव मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं और राज्य ने 35 दिनों के बाद 1.25 लाख से अधिक एक्टिव केस दर्ज किए हैं. कोझीकोड ने सबसे अधिक मामले (2105) दर्ज किए. इसके बाद मलप्पुरम (2033), एर्नाकुलम (1908), त्रिशूर (1758), कोल्लम (1304), पलक्कड़ (1140), कन्नूर (1084) और तिरुवनंतपुरम (1025) का नंबर है. सरकार की रिलीज के अनुसार नए मामलों में से 75 हेल्थ वर्कर हैं. 62 राज्य के बाहर से आए थे और 15,269 संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे. 742 मामलों में कॉन्टैक्ट का स्रोत क्लियर नहीं था.



 यह भी पढ़ें-


BJP ने न्यूज वेबसाइट पर देश के खिलाफ साजिश का लगाया आरोप, कहा- विदेशों से 30 करोड़ की फंडिंग हुई


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी हालचाल लेने पहुंचे