Jai Ram Ramesh On Mehul Choski: पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपए का घोटाला करके फरार होने वाला मेहुल चोकसी पिछले साल एंटीगुआ और बारबुडा में पकड़ा गया था. मेहुल को अब तक भारत नहीं लाया जा सका है और वह एंटीगुआ और बारबुडा के जेल में ही बंद है. इसे लेकर ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट करते हुए मेहुल चोकसी को भारत न ला पाने को सरकार की अक्षमता बताया है.


जयराम रमेश ने शनिवार (6 मई) को बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को 'अक्षमता' की वजह से भारत वापस नहीं लाया जा सका. उन्होंने लिखा, 'अक्षमता या मिलीभगत के अलावा उनके पास अब तक वापस नहीं लाने का कोई बहाना नहीं है.'









मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सरकार पर कटाक्ष
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेहुलभाई एक आकर्षक जीवन जी रहे हैं. पहले इंटरपोल ने उन्हें राहत दी और अब ये. अक्षमता या मिलीभगत के अलावा उसे अब तक वापस न लाने का कोई बहाना नहीं है.' दरअसल अपने ट्वीट के साथ जयराम रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसमें मेहुल चोकसी के बारे में लिखा है कि भगोड़े व्यवसायी ने यह साबित करने के लिए अदालती लड़ाई का पहला दौर जीत लिया है कि एक युवा महिला सहित ब्रिटेन के एक समूह ने उसे कैरेबियाई विला में अपहरण करने और उसके घर वापस ले जाने के लिए लुभाया था जो कि एक भारतीय खुफिया सेवा की साजिश का हिस्सा था.


इस वजह से नहीं लाया गया भारत!
एंटीगुआ और बारबुडा की उच्च न्यायालय ने माना है कि इस मामले में मेहुल चोकसी के पास एक 'विवादास्पद' मामला है. बता दें कि एंटीगुआ और बारबुडा की हाई कोर्ट ने 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के सिलसिले में भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को एंटीगुआ और बारबुडा से बाहर नहीं ले जाने का आदेश दिया था जिसकी वजह से वह अब तक भारत नहीं लाया जा सका है.


ये भी पढ़ें: Congress Manifesto Row: कांग्रेस चीफ भी बोले 'जय बजरंग बली', बजरंग दल ने खरगे को भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस