राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (5 अगस्त) को संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा. खरगे ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से सवाल किया कि सदन कौन चला रहा है, वे या फिर गृहमंत्री अमित शाह. विपक्ष ने संसद के मॉनसून सत्र में अभी तक खूब हंगामा किया है. ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को मुद्दा बनाया गया.

दरअसल विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्यसभा में सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया. खरगे ने कहा कि सदन के वेल में सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी से विपक्ष को कड़ी आपत्ति है. इसी के बाद उनके और चेयरमैन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. खरगे ने सदन चलाने को लेकर सवाल कर दिया. उनकी इस टिप्पणी के बाद सत्तापक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई और उपसभापति ने भी जवाब दिया. उन्होंने इस आरोप को गलत बताते हुए सफाई दी.

खरगे ने सत्तापक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

खरगे ने आरोप लगाया कि विपक्षी सांसदों को संसद में जनहित के मुद्दे उठाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप सीआईएसएफ को अंदर लाते हैं. हमारे संसद के स्टाफ यहां सक्षम हैं, लेकिन आप पुलिस और मिलिट्री को लाकर हाउस चलाना चाहते हैं.

खरगे के आरोपों पर क्या बोले किरेन रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इन आरोपों का खंडन किया. विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए किरेन रिजिजू कहा, "नेता प्रतिपक्ष ने सदन में मिलिट्री व पुलिस की बात कही, लेकिन यह बात सच नहीं है. सदन में केवल मार्शल ही होते हैं और मार्शल ही सदन में आए थे." उन्होंने उप सभापति पूछा कि ऐसे झूठे तथ्यों को दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए?

इनपुट - आईएएनएस