Odisha Assembly Election Candidates: देश भर में लोकसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उनमें ओडिशा भी एक है. कांग्रेस ने शनिवार (20 अप्रैल) को ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.


यहां विधानसभा की कुल 147 सीटें हैं. इसके पहले 2 अप्रैल को पार्टी ने 49 कैंडीडेट्स का ऐलान किया था और फिर 14 अप्रैल को 75 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था.


 






किसे मिला कहां से टिकट?


कांग्रेस कैंडिडेट्स की लिस्ट के मुताबिक झारसुगुड़ा जैसी वीआईपी सीट पर अमिता बिस्वाल को टिकट दिया गया है. जबकि बादशाही सीट पर क्षिरोद चंद्र पात्रा उम्मीदवार बने हैं. सुकिंदा सीट पर विभु भूषण राउत को टिकट दिया गया है जबकि कांतामल में शरद कुमार प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से पहले से घोषित उम्मीदवार मनोज कुमार की जगह शरद कुमार को टिकट मिला है.


इसी तरह से जयदेव सीट पर पार्टी ने जयंत कुमार भोई की जगह क्रुष्ण सागरीया को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कवि सूर्य नगर में विपिन बिहारी स्वाइन के जगह संजय कुमार मंडल को टिकट दिया गया है. इसी तरह से केंद्रपाड़ा विधानसभा सीट पर शिप्रा मलिक को कैंडिडेट बनाया गया है. जबकि पीपली से ज्ञान रंजन पटनायक चुनावी मैदान में उतारे गए हैं.


चार चरणों में होंगे ओडिशा विधानसभा चुनाव


बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी चार चरणों में होंगे. 13 मई को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 20 मई, 25 मई को तीसरे चरण की और चौथे चरण के लिए मतदान 1 जून को होंगे. पहले चरण के लिए नामांकन 25 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकते हैं और 29 अप्रैल तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है.


दूसरे चरण में नामांकन दाखिल करने और उम्मीदवारी वापस लेने की तारीखें 3 मई और 6 मई हैं, जबकि तीसरे चरण में तारीखें 6 मई और 9 मई हैं. आखिरी चरण में उम्मीदवार 14 मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है. लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 जून को राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित होंगे. सूबे में सत्तारूढ़ बीजेडी और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. BJP और BJD भी लगातार उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस सरकार में आई तो डबल कर देंगे सैलरी', जानें राहुल गांधी ने किससे किया ये वादा