नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बड़ी खबर है. एबीपी न्यूज को कांग्रेस के उच्च सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. इस वजह से कांग्रेस पार्टी के अंदरखाने राहुल गांधी के विकल्प पर तेजी से विचार हो रहा है. कांग्रेस एक कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है. बड़ी बात ये है कि ये बदलाव संसद सत्र शुरू होने से पहले हो सकते हैं.
राहुल गांधी की जगह कांग्रेस की कमान कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब जल्द मिलने वाला है. राहुल केरल के वायनाड के तीन दिन के दौरे से रविवार को लौटेंगे. इसके फौरन बाद कांग्रेस में बदलाव का फैसला लिया जा सकता है. ये बातें कांग्रेस के एक उच्च सूत्र ने एबीपी न्यूज को दी है. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लेने को बिल्कुल तैयार नहीं है. इस वजह से कांग्रेस में विकल्प पर विचार हो रहा है. कांग्रेस पार्टी एक कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है. इसके अलावा एक विकल्प ये है कि नेताओं का एक समूह बना दिया जाए जो फैसले ले.
कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर जिन नेताओं की संभावना जताई जा रही है उनमें पिछली यानी 16वीं लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता रहे पार्टी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर युवा महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया तक का नाम है. सूत्रों के मुताबिक 17 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि पार्टी आधिकारिक तौर पर इन बातों को कयास बता रही है.
सूत्र ये भी बता रहे हैं कि राहुल गांधी लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता का पद ले सकते हैं. बहरहाल कांग्रेस पार्टी के नेता सार्वजनिक रूप से अंदरखाने राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने की वकालत कर रहे हैं. हालांकि हर कोई ये जरूर चाहता है कि फैसला जो भी हो, जल्द हो.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद से तमाम राज्यों में कांगेस पार्टी गुटबाजी से जूझ रही है. तेलंगाना में उसके दो तिहाई विधायक टीआरएस में शामिल हो गए. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा जैसे राज्यों में चुनाव हैं जहां कांग्रेस की स्थिति पहले से भी कमजोर लग रही है. जाहिर है कांग्रेस के लिए और नए नेतृत्व के लिए आने वाले दिन बेहद चुनौती भरे हैं.
भारत की पहली स्पेस-वॉर एक्सरसाइज 'इंटस्पेसएक्स' जुलाई में, नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी करेगी आयोजित
केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने के बाद सभा में पीएम मोदी बोले- वाराणसी जितना प्रिय है केरल तेलंगाना में विपक्ष का दर्जा AIMIM को मिले, कांग्रेस से ज्यादा सीटें हैं- असदुद्दीन ओवैसी इंतजार खत्म: केरल में मानसून ने दी दस्तक, हो रही है भारी बारिश