Honey Trap Case In Odisha: ओडिशा में विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने भुवनेश्वर के ‘हनी ट्रैप’ मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. दोनों पार्टियों ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) पर मामले में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने मामले की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) से कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य के कई मंत्री  ‘हनी ट्रैप’ मामले शामिल हैं.


पुलिस जांच करने में विफल रही


BJP के महिला मोर्चे की अध्यक्ष स्मृति पटनायक ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पुलिस मामले की उचित जांच करने में पूरी तरह से विफल रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि राज्य के मंत्री सहित सत्तारूढ़ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. पुलिस के ‘ब्लैकमेलिंग’ गिरोह से जुड़े सभी लोगों के नामों का खुलासा न करने से शक और बढ़ गया है.’’


महिला पर जबरन वसूली करने के आरोप


पुलिस के मुताबिक, कालाहांडी की रहने वाली एक महिला को पिछले सप्ताह प्रभावशाली लोगों को (झांसा देकर) ‘हनी ट्रैप’ में फंसाकर जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. महिला ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोगों लोगों से दोस्ती की थी और उनके साथ अंतरंग तस्वीरें लेने के बाद उन्हें ‘ब्लैकमेल’ करती थी. पटनायक ने आरोप लगाया कि मामले में महिला का पति भी शामिल था, जिसे गिरफ्तार न करके पुलिस उसे सबूत मिटाने का मौका दे रही है.


राज्य सरकार की मिलीभगत


BJP के महिला मोर्चे की अध्यक्ष स्मृति पटनायक ने कहा, ‘‘ऐसा दिखता है कि ‘हनी ट्रैप’ गिरोह में सत्ताधारी दल और राज्य सरकार सीधे तौर पर मिले हुए है. दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. यह मामला CBI को सौंपे जाने के लिए जरूरी है, क्योंकि राज्य पुलिस इसकी जांच करने में असमर्थ है.’’


वहीं, कांग्रेस ने अदालत की निगरानी में एक विशेष जांच दल (SIT) से मामले की जांच कराए जाने की मांग की. कांग्रेस नेता देबाशीष पटनायक ने आरोप लगाया, ‘‘सत्तारूपढ़ पार्टी के कई सदस्य मामले में शामिल हैं और ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये वसूलने वाली महिला व उसके पति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.


बीजद ने आरोपों को खारिज किया


हालांकि, बीजद ने आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस और BJP से मामले में शामिल उसके नेताओं के खिलाफ सबूत पेश करने को कहा. बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा, ‘‘अगर BJP के पास कोई भी तस्वीर या अन्य कोई सबूत हैं तो आरोप लगाने के बजाय उसे खुले रूप से पेश करें. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि मामले में बीजद के संबंध साबित करके दिखाएं.’’


ये भी पढ़ें:


By-Elections 2022: बीजेपी ने बिहार और ओडिशा विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया एलान


Odisha: इश्क की अनोखी कहानी पति ने रचाई ट्रांसजेंडर से शादी, पत्नी ने दी मंजूरी, संग रहेंगे हम सब अब...