Mumtaz Patel Reaction After Alliance with AAP: दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने गुजरात में आगामी संसदीय चुनावों के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच हालिया सीट बंटवारे पर निराशा व्यक्त की है. उनकी यह प्रतिक्रिया कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रही भरूच सीट के आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों में चले जाने के बाद आई है.
मुमताज पटेल ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, "गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से गहराई से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा साझा करती हूं. एक साथ मिलकर हम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे."
मुमताज पटेल और फैजल पटेल थे रेस में
भरूच सीट कभी कांग्रेस और अहमद पटेल का गढ़ थी, लेकिन इसमें बीजेपी ने सेंध लगा दी और वह यहां से लगातार सात बार जीत दर्ज कर चुकी है. यही वजह है कि यह विपक्षी दलों के लिए एक महत्वपूर्ण सीट है. कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा के प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए कांग्रेस अहमद पटेल के बच्चों फैजल पटेल या मुमताज पटेल में से किसी एक को मैदान में उतारेगी.
भरूच के अलावा भावनगर सीट पर भी लड़ेगी आप
सीट-बंटवारे की व्यवस्था ने न केवल मुमताज पटेल और कांग्रेस के जिला कैडर को निराश किया है, बल्कि पार्टी के अंदर भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. आम आदमी पार्टी अब गुजरात में भरूच और भावनगर से चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस और AAP ने गुजरात सहित कई राज्यों के लिए सीट-बंटवारे पर समझौता किया है, क्योंकि उनका लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करना है.
ये भी पढ़ें