नई दिल्ली: सरकार ने एक, दो, पांच और 10 रुपये के सिक्कों को चलन से बाहर करने का कोई फैसला नहीं किया है. वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल 50 पैसे के छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों के अतिरिक्त बाजार में एक, दो, पांच और 10 रूपये मूल्य वर्ग के सिक्के परिचालन में हैं और ये सभी वैध मुद्रा हैं.


मंत्री ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में कुछ मूल्य वर्गों के सिक्के स्वीकार करने की कुछ लोगों की अनिच्छा के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 नवंबर 2016 को एक विज्ञप्ति के जरिये स्पष्ट किया है कि विभिन्न आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषय वस्तु को प्रकट करने के लिए समय समय पर विभिन्न डिजाइन में सिक्के चलाए जाते हैं.


एक सवाल के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया ‘‘चूंकि सिक्के लंबे समय तक परिचालन में रहते हैं इसलिए सामान्यत: अलग-अलग डिजाइन और आकार के सिक्के भी एक ही समय में परिचालन में रहते हैं.