उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर काफी चर्चा में रहा. अब यूपी में योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद एक बार फिर अपराधियों बुलडोजर का खौफ दिखने लगा है. इस बीच बुलडोजर को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने साफ कहा है कि बुलडोजर किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर नहीं चलेगा. ये बुलडोजर सिर्फ माफियाओं और अवैध संपत्तियों पर ही चलेगा.


बुलडोजरबाज अफसरों को सीएम योगी ने कहा, 'किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर. सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत, माफिया की अवैध संपत्तियों पर ही चले बुलडोजर. गरीबों, व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले पर ही हो कार्रवाई.'


सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर
एक दिन पहले बरेली की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के कथित तौर पर अवैध रूप से निर्मित पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया. ये पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था. इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था, मगर कोई जवाब नहीं मिला. पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं लिया गया है.


सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने गत दो अप्रैल को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित अपने सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कथित भड़काऊ टिप्पणी की थी. इस मामले में उनके खिलाफ चार अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था.


कानपुर के व्यापारी की हत्या के आरोपी पुलिस निरीक्षक का घर बुलडोजर से ढहाया
इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक की अवैध इमारत रविवार को बुलडोजर से गिरा दिया था. गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर माह में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस निरीक्षक जगत नारायण सिंह आरोपी है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.


हल्द्वानी में चला बुलडोजर, विधायक किए गए नजरबंद
हल्द्वानी में एक ओर जहां विधायक को घर में नजरबंद कर दिया गया तो वहीं दूसरी ओर शहर में अवैध अतिक्रमण जेसीबी गरजी. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर निगम कर्मचारियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व मंगल पड़ाव मछली बाजार में बने अवैध फड़ो को नोटिस दिया था. जिसमें नगर आयुक्त ने उन्हें 3 दिन के अंदर जगह खाली करने के आदेश दिए थे.


'जनता को रौंदने में लग गया बुलडोजर'
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का नाम लिए बिना तंज किया. कहा कि भाजपा राज में बुलडोजर जनता को रौंदने में लग गया है और दिन पर दिन महंगाई की मार बढ़ रही है.


दरअसल, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की पिछली सरकार में भी माफिया और अवैध ढंग से संपत्ति अर्जित करने वालों की संपत्तियों पर सरकार का बुलडोजर चला था और विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा बना था. लोगों के बीच योगी के बुलडोजर को ख्याति मिली और बीजेपी के पक्ष में नतीजे आने के बाद बहुत से समर्थकों ने योगी को 'बुलडोजर बाबा' की उपाधि दी थी.


ये भी पढ़ें-
Bhagwant Mann की सरकार अवैध रेत खनन को लेकर एक्शन में, उठाए जा रहे हैं ये कदम


ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 4% पर रहेगा बरकरार, RBI ने कहा- इकॉनोमी को अभी सपोर्ट की जरूरत