देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके निजी फोन पर एक अनजान शख्स ने ने हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट को उड़ाने की धमकी दी. शनिवार को उत्तारखंड दिवस के दिन समारोह के दौरान उन्हें ये धमकी मिली. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है.

मामले में पुलिस का कहना है कि राज्य के स्थापना दिवस के दिन जब सीएम कार्यक्रम में व्यस्त थे तब करीब 3 बजकर 30 मिनट पर उनके निजी नंबर पर एक फोन आया. उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत फोन उठाया. फोन करने वाले शख्स ने हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर धमाका करने की धमकी दी. मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जांच शुरू की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान CMO की लिखित शिकायत के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए कॉल को ट्रेस किया. बताया जा रहा है कि सीएम को हरिद्वार से ही फोन किया गया था. इसके बाद घाट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. साथ ही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घाट पर बम या विस्फोटक की खोज के लिए तलाशी अभियान भी चलाया. पुलिस का कहना है कि हर की पौड़ी में बम निरोधक दस्ते और पुलिस को कोई विस्फोटक या बम नहीं मिला.

मामले में एक गिरफ्तार बता दें कि सीएम के निजी नंबर पर फोन करने को लेकर गिरफ्तार हुए शख्स धमकी का कॉल करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसको सीएम का निजी नंबर कहां से मिला. साथ ही धमकी के पीछे का क्या कारण था. वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने बताया कि रविवार को इस विषय में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी.