Bengal Global Business Summit 2022: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (Bengal Global Business Summit 2022) का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी शामिल हुईं. इस अवसर पर सीएम ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एकता में बहुत ताकत होती है और हमारा मकसद ही एक दूसरे को एकजुट रखना है.


सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'हम  किसी पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहते, हम लोगों को बांटना नहीं चाहते. हम लोगों को एक करना चाहते हैं. एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही आप एकजुट रहेंगे तो बहुत मजबूत होंगे. लेकिन, अगर आप बंटे हुए हैं, तो सब बिखर जाएगा.' सीएम ने आगे कहा, 'हमें पूरे विश्व से अपना रिश्ता मजबूत करने की जरूरत है तभी हमारा व्यापार बढ़ेगा. हमें लोगों को डराना नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभाना है. हम लोगों को बांटना नहीं एक करना जानते हैं, क्योंकि एकता ही हमारी ताकत है.'


सीएम ममता बनर्जी ने दी ये बड़ी जानकारी


बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार का प्रमुख औद्दोगिक शिखर सम्मेलन दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) दो साल के अंतराल के बाद बुधवार से शुरू हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था लेकिन किसी वजह से पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके.' बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल की व्यापार शिखर सम्मेलन में पश्चिम बंगाल को 3.42 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.


ये भी पढ़ें :-


जहांगीरपुरी में बुलडोज़र पर SC ने लगाया ब्रेक, पूरे देश में ऐसी कार्रवाई रोकने की मांग पर भी जारी किया नोटिस


Jahangirpuri Demolition: जहांगीरपुरी में धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं को हटाया, अजय माकन बोले- गरीबों को किया जा रहा प्रताड़ित