Delhi News: दिल्ली सरकार ने जेईई और नीट (JEE-NEET Exam) की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले दिल्ली के सरकारी (Delhi Govt Scools) स्कूल के छात्रों को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम (Tyagraj Stadium) में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) थे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), शिक्षा सचिव समेत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.


दिल्ली सरकार के निमंत्रण पर सम्मान समारोह में छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए. नीट और जेईई में सफल होने वाले छात्रों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने अनुभवों को साझा किया. एक-एक बच्चे ने बताया कि कैसे उन्होंने सफलता हासिल की. इनमें से कई बच्चे ऐसे हैं, जो बेहद गरीब परिवार से आते हैं.


केजरीवाल ने कहा-दिल्ली ने देश को नई राह दिखाई


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाकर पूरे देश को एक राह दिखाई है. हमारे सरकारी स्कूलों के 648 बच्चे नीट और 493 बच्चे जेईई में सफल हुए हैं. मेरा सपना है कि अपने देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मुहैया करा सकूं. मुझे खुशी है कि हम लोग कम से कम दिल्ली में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दे पा रहे हैं.


शिक्षा चैरिटी नहीं, अधिकार की बात है


सीएम ने कहा कि आज हमारे स्टूडेंट्स, टीचर्स और प्रिंसिपल्स ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाकर पूरे देश को दिशा दिखाई है कि सरकारी स्कूल ठीक हो सकते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा चैरिटी का नहीं, अधिकार का मसला है. देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. हम हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर एक पीढ़ी के अंदर अपने देश से गरीबी दूर सकते हैं. हम परिवार में सबसे अधिक तवज्जो शिक्षा को देते हैं, तो देश और राज्य के अंदर भी दे सकते हैं.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमने सरकार संभाली, तब दिल्ली सरकार का बजट भी सीमित था, लेकिन हमने सबसे पहले बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का फैसला लिया. दिल्ली की तरह पूरे देश के सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा दी जा सकती है और यह संभव है.


ये भी पढ़ें:

Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच करने गोवा पहुंची CBI टीम, डॉक्टरों से भी करेगी बात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को अंगूठी देगी BJP, जानिये कितना आएगा खर्चा