दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. केजरीवाल ने ED के आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसी के चारों गवाहों का संबंध भाजपा से है. इनके बयान के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया. 


दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कुछ दिन पहले ईडी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था. अब केजरीवाल ने भी इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया है. 


केजरीवाल ने कोर्ट में क्या जवाब दिया?


केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि चारों गवाहों का संबंध बीजेपी से है. केजरीवाल ने कहा,''भाजपा समर्थित लोकसभा प्रत्याशी मगुंता श्रीनिवासन रेडी, भाजपा को तथाकथित शराब घोटाले में 60 करोड़ का चंदा देने वाले सरथ रेडी, भाजपा गोवा के एक सीनियर नेता एवं प्रमोद सावंत के करीबी सत्य विजय, गोवा सीएम की करीबी और सीएम की कैंपेन मैनेजर के बयानों को आधार बनाकर मुझे गिरफ्तार किया गया.'' दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, हवाला एजेंट के पास से गुजराती में लिखी डायरी मिली. बीजेपी ने अपने हिसाब से सबूत बनाकर पेश किए. 


ईडी ने अपने जवाब में क्या क्या कहा?

इससे पहले ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल किया था. ईडी ने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं और तथ्य आधारित अपराध के लिए किसी की भी गिरफ्तारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा का उल्लंघन नहीं कर सकती है. 


ईडी ने दावा किया था कि केजरीवाल ने अपने मंत्रियों और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया और वह आबकारी नीति में दिए गए लाभ के बदले में शराब व्यवसायियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे.