दिल्ली के नगर निगमों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की बड़ी मुहीम चलाई जा रही है. इस अभियान के तहत जागरूकता मुहीम के साथ-साथ कड़ाई से उसको पालन करवाने का भी काम हो रहा है. कूड़ा फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ 153 चालान सोमवार को काटे गए. इस मुहीम को चारों जोन में चलाया जा रहा है.
अस्वच्छता के लिए जीरो टोलरेंस नीति अपनाने के साथ-साथ चारों जोन के 100 से अधिक बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही निगम अधिकारी उन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे है जो बाजारों में कूड़ा फैलाकर अस्वच्छता को बढ़ावा दे रहे है. जिसका असर सोमवार को देखने को मिला जब कार्रवाई करते हुए ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सोमवार को 153 चालान काटे गए.
स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी राजीव जैन ने बताया कि दक्षिणी निगम अपने सभी जोन में विशेष स्वच्छता अभियान चला रहा है. नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे निगम का सहयोग करे और अपने आस-पास सफाई बनाए रखे. उन्होंने बताया कि नागरिकों और व्यापारियों को भी इन अभियानों से जोड़ना होगा और उनके सहयोग से हम स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें.
Farmers Protest : Ghazipur Border से जुड़ी बड़ी खबर, आम जनता के लिए अच्छी खबर
लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, एयरपोर्ट पहुंचने पर सवारी की मौत