नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार (15 दिसंबर, 2025) को राज्यसभा में कहा कि सरकार हवाई किराये में हो रही बढ़ोतरी के मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और इस तरह के मनमाने किरायों को रोकना चाहती है. इसके लिए वह डीजीसीए की किराया निगरानी इकाई को मजबूत बना रही है.

Continues below advertisement

नायडू ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि हवाई किराए में बढ़ोतरी आमतौर पर इसलिए होती है क्योंकि यह विनियमित क्षेत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि हवाई यात्रा में CISF सहित कई हितधारक शामिल हैं, लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि यात्रियों को हर स्तर पर कोई परेशानी नहीं हो और हवाई यात्रा सुचारू हो.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मंत्रालय इस मुद्दे (हवाई किराये) को गंभीरता से ले रहा है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की किराया निगरानी इकाई को और मजबूत बनाया जा रहा है. हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर निगरानी बढ़ा रहे हैं. सरकार मनमाने किरायों पर रोक लगाना चाहती है.'

Continues below advertisement

इंडिगो संकट से काफी परेशानी हुई- नायडू

नायडू ने कहा कि हवाई किरायों में बढ़ोतरी आमतौर पर इसलिए होती है क्योंकि यह विनियमित क्षेत्र नहीं है और मांग और आपूर्ति में असंतुलन है. उन्होंने कहा कि जब मांग बहुत अधिक हो जाने पर तो कीमतें बढ़ने लगती हैं.

6 दिसंबर को किरायों की सीमा तय करने के संबंध में मंत्री ने कहा, ‘हम सभी इंडिगो संकट से अवगत हैं और हम सभी जानते हैं कि कितनी परेशानी हुई. इस दौरान जो एक बड़ी समस्या उत्पन्न हुई वह थी भारतीय विमानन क्षेत्र की क्षमता संबंधी बाधाएं.’

हवाई किराये में वृद्धि के सभी कारणों पर मंत्रालय की नजर- नायडू

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इंडिगो एक प्रमुख एयरलाइन है और इसके संचालन में कटौती के कारण भारी व्यवधान और उड़ानें रद्द हुईं. इसलिए आमतौर पर इसका दूसरा पहलू हवाई किराये में वृद्धि होगी. यही कारण है कि हमें हवाई किराये को उचित और किफायती रखना होगा. इसलिए हमने किरायों की सीमा तय की है.'

उन्होंने कहा कि हवाई किराये में अन्य कारणों से भी वृद्धि हो सकती है, जिन पर मंत्रालय करीबी नजर रखता है और उन्हें नियंत्रण में रखने के लिए हितधारकों के साथ लगातार बातचीत करता है.

यह भी पढ़ेंः जम्मू के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी