जम्मू: जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा औपचारिक तौर पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने संभाल लिया है. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की सिक्योरिटी विंग के 24 पुलिस अधिकारी भी एयरपोर्ट की
सुरक्षा में तैनात रहेंगे.


इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए चलाई जा रही हेलीकॉप्टर सेवा के तहत इस्तेमाल किए जा रहे सांझी छत और कटरा के हेलीपैड की सुरक्षा जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास ही रहेगी. गौरतलब है कि जम्मू और श्रीनगर में बने दोनों हवाई अड्डों की सुरक्षा अब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस संभालती थी. सीआरपी अभी इन दोनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा को मजबूत बनाने और आतंकी हमलों को रोकने के लिए तैनात थी.


जम्मू और श्रीनगर के हवाई अड्डों की सुरक्षा को सीआईएसफ को सौंपने का फैसला हालांकि पिछले साल लिया गया था लेकिन किन्ही कारणों से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई. हाल ही में श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों संवेदनशील हवाई अड्डों की सुरक्षा को सीआईएसफ को सौंपने का निर्देश जारी किया गया था.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली हिंसा: आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर पुलिस, अबतक 38 की मौत, 215 घायल


कोरोना का बुरा असर: शेयर बाजारों में कोहराम, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, डाउ जोंस में सबसे बड़ी गिरावट