लातूर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बाल बाल बच गए हैं. महाराष्ट्र के लातूर में सीएम देवेंद्र फडणवीस का चॉपर क्रेश हो गया है. हालांकि इस भयानक हादसे में पॉयलट समेत सभी लोग सुरक्षित है. खुद सीएम फडणवीस के ऑफिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. चॉपर में सीएम के ओएसडी समेत चार से पांच लोग मौजूद थे.
चॉपर क्रैश होने के बाद पत्नी से बातचीत में सीएम फडणवीस ने क्या बताया?
महाराष्ट्र सरकार के सिकोरस्काई हेलिकॉप्टर ने 12 बजे लातूर से उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर में दो क्रू मेंबर समेत छह लोग सवार थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. उड़ान भरने के बाद पायलट ने तेज हवा की वजह से दिक्कत महसूस की. पायलट ने वापस लैंड करने का फैसला लिया, लेकिन दोबारा लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर बिजली के तार से उलझ गया. हेलिकॉप्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. इसमें सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. देवेंद्र फडणवीस लातूर में जल संरक्षण के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मेरे पास अभी हादसे की पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन भगवान के आशिर्वाद से सभी लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि देवेंद्र अपना आगे का कार्यक्रम जारी रखेंगे.