पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान किस क़दर नाराज़ हैं ये कोई छुपी हुई बात नहीं है. ऐसे में जेडीयू के समर्थक बताए जाने वाले एक वार्ड पार्षद के वायरल वीडियो ने एक बार फिर चिराग पासवान को नीतीश कुमार पर हमला बोलने का मौक़ा दे दिया.


राशन कार्ड बनाना राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी


चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य में राशन कार्ड बनवाना और केंद्र की ओर से भेजे गए अनाज के वितरण की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकार की होती है. चिराग ने आरोप के स्वर में कहा कि वायरल वीडियो से ऐसा लगता है कि बिहार सरकार राज्य की ओर से केंद्र की सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने में कमी कर रही है. जिसके चलते लाभार्थियों तक योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.


क्या था वायरल वीडियो?


वायरल वीडियो चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई के तहत आने वाले शेखपुरा के एक वार्ड पार्षद संजय यादव का है. 27 जुलाई के इस वीडियो में जेडीयू के समर्थक बताए जाने वाले संजय यादव राशन कार्ड नहीं बनने और मुफ़्त अनाज नहीं मिलने के चलते नाराज़ दिख रहे हैं. गुस्से में संजय यादव चिराग पासवान और उनके पिता और केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को इसका ज़िम्मेदार ठहराते हुए अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. चिराग पासवान ने पत्र में कहा है कि संजय यादव ने वीडियो में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.


मामले की हो जांच


अपने पत्र में चिराग पासवान ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. उनके मुताबिक़ मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी सघन जांच बहुत ज़रूरी है. चिराग ने कहा कि संजय यादव के अलावा राज्य में कई और व्यक्ति होंगे जिन्हें केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा होगा. उन्होंने मांग की कि जांच करवा कर सभी ज़रूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना चाहिए.