Parliament Winter Session 2024: संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए "शर्मनाक दिन" करार दिया. उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया.

Continues below advertisement

चिराग पासवान ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि आज लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए शर्मनाक दिन था. जिस तरह से एलओपी (लोकसभा - राहुल गांधी) ने (बीजेपी) सांसदों को धक्का दिया. इसे अहंकार कहें या गुंडागर्दी, एक वरिष्ठ सांसद वहां थे, उन्हें धक्का दिया गया, दो सांसद अस्पताल में हैं, राज्यसभा सांसद (एस फागनोन) कोन्याक जी को भी धक्का दिया गया, इस तरह का व्यवहार सिर्फ आपके अहंकार को दर्शाता है, यह बिल्कुल ठीक नहीं है."

संसद परिसर में धक्का-मुक्की 18 दिसंबर को बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. इसी दौरान संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लगी, दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कर कराया गया. 

Continues below advertisement

बीजेपी का आरोपबीजेपी ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया है. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. एक वीडियो में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कह रहे हैं, गुंडागर्दी करते हो. बुढ़े को गिरा दिया धक्का देकर. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी उस जगह से गुजर रहे थे.

ये भी पढ़ें : अलर्ट रहें अभी नहीं मिलने वाली है शीत लहर से राहत, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड जमा देगा शरीर! जानें आज और कल के मौसम का हाल