रायपुर: छत्तीसगढ़ में दसवीं और 12 वीं कक्षा के लिये सरकारी व निजी स्कूल सोमवार से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दोबारा खुलेंगे. हालांकि इसके लिये शर्त यह है कि संबंधित जिलों में कोविड संक्रमण दर पिछले सात दिन से एक प्रतिशत हो.


हालांकि, स्कूली छात्रों के अभिभावकों के राज्य स्तरीय निकाय ने इस कदम का विरोध किया है. साथ ही कहा है कि सरकार को स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति देने से पहले महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये कुछ और समय इंतजार करना चाहिये था.


भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूलों को खोले जाने का निर्णय लिया गया


इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल एवं कॉलेज बंद कर दिये गये थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान स्कूलों को खोले जाने के बारे में निर्णय किया गया.


स्कूली शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि दो अगस्त से प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में दसवीं और 12 वीं कक्षा की ऑफलाइन कक्षायें शुरू होंगी. सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कक्षा एक से पांच और कक्षा 8 के लिये स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन, छठी, सातवीं, नौवीं एवं 11 वीं कक्षा की प्रत्यक्ष कक्षायें तुरंत नहीं शुरू होंगी.


इसने कहा था कि छात्र एक दिन के अंतराल पर कक्षा में शामिल हो सकेंगे, लेकिन ऐसे छात्र जिन्हें कफ, सर्दी और बुखार की शिकायत होगी, उन्हें कक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.


राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 10 लाख के पार


छत्तीसगढ़ में बीते दिन 102 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,02,008 हो गई है. राज्य में शनिवार को 50 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 102 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 12, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से दो, बालोद से तीन, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से नौ, महासमुंद से दो, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से सात, कोरबा से एक, जांजगीर चांपा से नौ, मुंगेली से एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से दो, कोरिया से चार, सूरजपुर से तीन, बलरामपुर से तीन, जशपुर से एक, बस्तर से छह, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से छह, सुकमा से चार, कांकेर से 11, नारायणपुर से एक और बीजापुर से छह मामले हैं.


रायपुर जिले में सबसे अधिक संक्रमण मामले हुए दर्ज


उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,02,008 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,86,621 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1863 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,524 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,678 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3138 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें.


Petrol Diesel Price: जानें बीते एक महीने में कितने बढ़े दाम, कोरोना काल में लगा पेट्रोल का शतक


Airstrike on Taliban Terrorists: तालिबान पर अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, एयरस्ट्राइक कर 254 आतंकियों को किया ढेर