Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोल यानी कोयले में हो रही हेराफेरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोयले को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कोयले पर धांधली का आरोप लगाया था.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था प्रदेश में कोयले के नाम पर गब्बर सिंह टैक्स लिया जा रहा है. इधर आज छत्तीसगढ़ सरकार ने कोल माफ़ियाओं पर बड़ा एक्शन ले लिया. सरकार ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि कोयले को लेकर जो शिकायत सामने आ रही थी इस पर सरकार गंभीर है. ऐसे में बड़ा एक्शन लिया गया है. 50 अधिकारियों की 10 टीम बनाकर 4 जिलों में छापेमार कार्यवाही की जा रही है. इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. टीम अचानक कोल वाशरी, कोल डिपो पर पहुंच कर जांच कर रही है.

10 टीम में 50 अधिकारी शामिल हैं

राज्य सरकार ने कोल का काम करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए चार विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई है. इसमें खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग संयुक्त रुप से शामिल है. ये टीम कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिलों में अधिकतर कोल वाशरी और कोल डिपो की जांच कर रही है. वहीं बताया जा रहा है ये टीम गतौरा और हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरियों और गतौरी स्थित सत्या पावर कोल वाशरी, फील वाशरी में जांच करने के लिए पहुंची है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी लगाए थे आरोप इससे पहले कोल माफिया को लेकर राज्य में जमकर सियासी बवाल मचा था. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक दिन पहले ही कांग्रेस सरकार पर कोल माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है की 'कोयले में हो रही गड़बड़ी को लेकर 10 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुका हूं. ये सरकार खुलेआम प्रति टन 25 रुपए लेने का काम कर रही है. ये बच्चा-बच्चा जनता है. यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है, यह सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है.' इधर आज राज्य सरकार ने कोयले का काम कर रहे लोगों पर बड़ा एक्शन ले लिया.

बीजेपी नेता ओपी चौधरी पर भी हो चुकी है FIR

कुछ महीने पहले बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था और राज्य सरकार पर कोल माफ़ियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. इस वीडियो की जांच के लिए बिलासपुर आईजी ने टीम गठित कर 7 बिंदुओं में जांच के निर्देश दिए थे. इसके बाद पिछले महीने कांग्रेस नेता मधुसूदन दास ने वीडियो फर्जी बताकर कोरबा जिले में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंःPM Modi Visit: पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 'रात्रि बाजार' की सौगात, कला और संस्कृति से भरपूर होगा मार्केट

Chhavi Mittal Trolls: 'कैंसर' की वजह से छवि मित्तल हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब, बोलती हुई बंद