नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. राज्य में पिछले 15 सालों से रमन सिंह सरकार थी. आज हम आपको पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुल सपत्ति की तुलना करके बताएंगे कि किसकी संपत्ति ज्यादा है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ 72 लाख 34 हजार 236 रुपए है. वह सबसे अमीर उम्मीदवारों में थे. वहीं बघेल की संपत्ति की बात करें तो 5 साल में बघेल की संपत्ति तीन गुना बढ़ गई है. 2013 में भूपेश बघेल की संपत्ति 8 करोड़ 34 लाख बताई गई थी जबकि 2018 में उन्होंने अपनी और पत्नी की कुल संपत्ति 23 करोड़ 28 लाख 29 हजार रुपये का हलफनामा भरा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है.विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस ने 68 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं 15 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी 15 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.
यह भी पढ़ें-
17 दिसंबर 2018: कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों ने ली एक ही दिन शपथ
CM की कुर्सी संभालते ही कमलनाथ का बड़ा फैसला, किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज किए माफ
मध्य प्रदेश: जानिए- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से 24 गुना ज्यादा अमीर हैं नए CM कमलनाथ