Chennai Cops: चेन्नई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पुलिस को देखते ही गोल्ड से भरा बैग फेंककर भाग गया. चेन्नई में रविवार (2 अप्रैल) को सुबह 5 बजे पुलिस सब-इंस्पेक्टर थुलसिंगम और उनकी टीम राजाजी सलाई (Rajaji Salai) रोड पर इंडियन बैंक (Indian Bank) के पास वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान जब उन्होंने ऑटो को चेकिंग के लिए रोका तभी ड्राइवर से पूछताछ के दौरान सीट पर बैठा यात्री घबरा गया और उतरकर भागने लगा.
पुलिस से के मुताबिक यात्री की उम्र 40 के आसपास लग रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें यात्री पर शक नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि ड्राइवर जैसे ही पुलिस को ऑटो के डॉक्युमेंट दिखा रहा था, तभी ऑटो में सवार यात्री उतरकर तेजी से चलने लगा. उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बार वह भागने लगा. इसकी वजह से पुलिस टीम को शक हुआ और उसने पीछा किया.
2 किलो के गोल्ड बिस्किट हुए बरामद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आदमी ने अपना बैग एक बिल्डिंग में फेंक दिया और तांबरम जाने वाली ट्रेन में घुस गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रेन स्टेशन से निकल गई, जिसके चलते वह शख्स को नहीं पकड़ पाए. उन्होंने बताया कि उन्हें बैग के अंदर से 2 किलो के गोल्ड बिस्किट मिले हैं. इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि व्यक्ति रामनाथपुरम से एक बस से शहर में आया था. ऑटो चालक ने उन्हें बताया कि उसने वॉशरमैनपेट जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया था. पुलिस को अंदेशा है कि यह तस्करी का मामला हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने सोना आयकर विभाग को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: Modi Hatao Poster Row: 'मोदी हटाओ' का पोस्टर छापने वाले शख्स ने कहा- पहले भी ऐसा किया पर किसी ने सवाल नहीं पूछा