1. 'चंद्रयान 2' मिशन के दौरान लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया था, इसे लेकर इसरो में फिलहाल आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है. इसरो के प्रमुख के सिवन ने आज बताया कि मिशन 95% सफल रहा और लैंडर से दोबारा संपर्क करने की कोशिश जारी है. उन्होंने कहा कि ऑर्बिटर पूरी तरह ठीक है और उसमें 7.5 साल तक काम करने की क्षमता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गगनयान सहित इसरो के सभी मिशन निर्धारित समय पर पूरे होंगे.
https://bit.ly/2lF0U9F


2. 'विक्रम' का चांद पर उतरते समय इसरो से संपर्क टूटने के बाद वैज्ञानिक परेशान हो उठे. इसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए, उसकी जय के लिए जीते हैं. आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जूझते हैं. आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जज्बा रखते हैं.'' https://bit.ly/2kp0jc7 इसके बाद पीएम ने मुंबई में तीन मेट्रो लाइन की आधारशिला रखी. उसके बाद पीएम ने कहा, ''मैं रात भर इसरो के अपने वैज्ञानिक साथियों के साथ रहा. उन्होंने जो हौसला दिखाया है, उसे देखकर मैं बहुत प्रभावित हूं.'' https://bit.ly/2lHPaDc


3. पाकिस्तानी सेना अब अपने ही देश के लोगों को एलओसी की तरफ धकेल रही है ताकि भारतीय सेना की गोलीबारी में आम नागरिक मारे जाएं और भारतीय‌ सेना का अंतर्राष्ट्रीय‌ स्तर पर नाम खराब किया जा‌ सके. लेकिन भारतीय‌ सेना एलओसी पर बेहद ही संयम से काम कर रही है ताकि पाकिस्तान के आम नागरिकों को एलओसी पर किसी तरह का नुकसान ना हो. https://bit.ly/2k56dil


4. अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार अपने 100 दिनों का जश्न मना रही है जो कई औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 'बर्बादी का जश्न' की तरह है. https://bit.ly/2kzTkge


5. इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग मिली है. श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की 'साहो' की रफ्तार रोक दी है. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि ये फिल्म वीकेंड की कमाई से चौंका देगी. जानें- पहले दिन का कलेक्शन https://bit.ly/2lF1Evt


चंद्रयान 2: इमरान के बड़बोले मंत्री की सोशल मीडिया पर लगी क्लास, पाकिस्तानियों ने भी सुनाई खरी-खरी https://bit.ly/2kzWKj5


VIDEO: मोदी के भाषण के बाद भावुक हुए ISRO चीफ सिवन, पीएम ने गले लगाकर थपथपाई पीठ https://bit.ly/2lZomyt


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.