Cauvery Water Dispute Live: कर्नाटक में बंद के बीच हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी, 44 फ्लाइट्स रद्द

Cauvery Water Dispute Live: देश के दो राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में दशकों से कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद इसका पटाक्षेप नहीं हो सका है.

एबीपी लाइव Last Updated: 29 Sep 2023 11:32 AM

बैकग्राउंड

Cauvery Water Dispute Live: कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों के कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के विरोध में शुक्रवार (29 सितंबर 2023) को ‘कर्नाटक बंद’ का ऐलान किया...More

Cauvery Water Dispute Live: कनार्टक बंद के बीच रद्द की गईं 44 फ्लाइट्स

केंपेगौड़ा एयरपोर्ट के पीआरओ ने बताया है कि कर्नाटक में बंद के आह्वान के बीच एहतियातन 44 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.