नई दिल्लीः नागरिकता कानून के मामले पर मंत्री अमित शाह ने भले ही दो टूक कह दिया हो कि सरकार इसे वापस नहीं लेगी लेकिन एनपीआर के कुछ विवादित प्रावधानों को हटाने पर सरकार विचार कर सकती है. सरकार की तरफ़ से आज इस बात के संकेत दिए गए. सूत्रों के मुताबिक़ सरकार एनपीआर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्म से उस कॉलम को हटाने पर विचार कर सकती है जो माता पिता के जन्मस्थान और जन्मतिथि की जानकारी देने के लिए जोड़ा गया है.

Continues below advertisement

सरकार ने दिए संकेत

आज कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माता पिता के जन्मस्थान और जन्मतिथि की जानकारी देना वैकल्पिक बनाया गया है और सबूत के तौर पर कोई लिखित दस्तावेज़ नहीं देना होगा.

Continues below advertisement

जावड़ेकर से फिर पूछा गया कि अगर वैकल्पिक है तो इस कॉलम को हटा ही क्यों न दिया जाए? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि अगर किसी ने जवाब नहीं दिया तो उसे हटा हुआ ही समझिए. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक़ सरकार के भीतर इस विवादित कॉलम को लेकर मंथन चल रहा है. सरकार इस कॉलम को एनपीआर फॉर्म से हटाने पर विचार कर सकती है.

'मुझे भी माता पिता की जन्मतिथि नहीं मालूम'

फॉर्म के इस प्रावधान को लेकर विपक्षी दलों और उनकी राज्य सरकारों की ओर से विरोध किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान ने भी कहा कि उन्हें भी अपने माता पिता की जन्मतिथि मालूम नहीं है और न ही उसका कोई सबूत है.

रामविलास पासवान ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी का मत है कि माता-पिता के जन्मस्थान और जन्मतिथि की जानकारी देना वैकल्पिक बनाया जाए और अगर कोई जानकारी दे भी तो सबूत के तौर पर दस्तावेज़ देना अनिवार्य नहीं बनाया जाए.

रामविलास पासवान से पहले हाल ही में तृणमुल कांग्रेस के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कॉलम को एनपीआर फॉर्म से हटाने की मांग की थी. इस जानकारी को विपक्षी दल एनआरसी से जोड़ कर देख रहे हैं.

अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार- जिन्ना के रास्ते पर न चलें, भारतवंशी अब जाग चुका है