नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद में एक बार फिर एक विवादित टिप्पणी की. हैदराबाद की एक सभा में ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए केंद्र पर निशाना साधा. ओवैसी ने हैदराबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कागज देखने के लिए घर आएं उनसे कह दो कि हमने इस देश में 800 साल राज किया है. ये चार मीनार मेरे बाप-दादा ने बनवाया है, तेरे बाप ने नहीं.

Continues below advertisement

अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि आप भारत को डराने का काम न करें. गिरिराज सिंह ने कहा, ''वो मुगल लुटेरे थे. आप भारत को डराने का काम न करें. जिन्ना के रास्ते पर न चलें. भारतवंशी अब जाग चुके हैं.''

Continues below advertisement

अकबरुद्दीन ओवैसी का बयान

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''हमको डरने या घबराने की जरुरत नहीं है. परेशान होने की जरुरत नहीं है. हमको इनके बातों में आने की जरुरत नहीं है. आज लोग जो पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है..मैं कहना चाहता हूं तू मेरा कागज देखना चाहता है..अरे आठ सौ बरस तक मैंने इस मुल्क पर हुक्मरानी की है..ये मुल्क मेरा था, मेरा है और मेरा रहेगा. आबा-ओ-अजदाद ने इस मुल्क को चारमीनार दिया, मक्का मस्जिद दिया, जामा मस्जिद दिया, कुतुबमीनार दिया. अरे हिंदुस्तान का वजीर-ए-आजम जिस लाल किले पर झंडा फहराता है वो भी मेरे आबा-ओ-अजदाद ने दिया. अगर कोई कागज मांग रहा है तो कागज मांगने वाले देख ले वो चारमीनार खड़ा है वो सबसे बड़ा सबूत है जो मेरे बाप दादा ने बनाया तेरे बाप ने नहीं बनाया.''