Modi Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (13 सितंबर) को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पारित किया. 


इस दौरान सभी केंद्रीय मंत्रियो ने तालियों के साथ पीएम मोदी का अभिनंदन किया. दरअसल भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ था. 


एलपीजी सिलेंडर को लेकर क्या कहा?
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 75 लाख एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे. अगले 3 सालों में ये एलपीजी गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलेंगे.


ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ. उन्होंने बतााया कि नौ करोड़ 60 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को पिछले नौ साल में दिए गए हैं. 


ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
अनुराग ठाकुर ने बताया कि ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के फेज-3 को बैठक में मंजूरी मिली है. इसे लगभग 7,210 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा.


जी-20 समिट में हिस्सा लेने आए कई विश्व नेता
जी-20 समिट में हिस्सा लेने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई विश्व के नेता दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कई नेताओं से जी-20 सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता भी की थी. 


पीएम मोदी ने की बात 
पीएम मोदी ने मंगलवार (12 सितंबर) को ही पीएमओ (PMO) के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन के उनके अनुभवों के बारे में जानकारी हासिल की.


न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ताया कि इसके बाद पीएम मोदी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों सहित सभी स्तर के कर्मचारियों से मिलने और उनसे बातचीत करने के लिए सुषमा स्वराज भवन गए. पीएम मोदी के नेतृत्व को दुनिया भर के नेताओं से प्रशंसा भी मिली. 


जी 20 क्या है?
जी20 के सदस्य देश समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. इसमें शनिवार (9 सितंबर) को अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- G20 Summit में ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों के संग डिनर करेंगे पीएम मोदी