नई दिल्ली: ओला और उबर ड्राइवरों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का आज 9वां दिन है. हड़ताल की वजह से दिल्ली एनसीआर में कैब संकट को लेकर गतिरोध बरकरार है. हालांकि हड़ताल कर रहे कुछ ड्राइवरों ने अपनी कैब चलानी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:टैक्सी की टेंशन: दिल्ली HC से कैब चालकों को झटका, लगाई जमकर लताड़
लेकिन ज्यादातर ड्राइवर अपना वाहन चलाने के लिए तैयार नहीं हैं. शुक्रवार को सुबह और शाम के व्यस्त समय के दौरान राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कैब की कमी रही. शाम के वक्त उबर और ओला एप में ‘कैब उपलब्ध नहीं’ लिखा दिख रहा था. कुछ मार्गों पर कंपनियों ने टैक्सियों की कमी के कारण किराये में बढ़ोतरी कर दी है.