नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर उपुचनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. योगी ने शिवसेना पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया तो उद्धव ठाकरे बोले योगी ने शिवाजी का अपमान किया है.
शिवसेना ने पीठ में खंजर घोंपा- योगी आदित्यनाथ पालघर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जिस तरीके से इस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर बीजेपी की पीठ में खंजर घोंपा है उससे मैं कह सकता हूं कि दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को गहरा दुख पहुंचा होगा.''
शिवसेना ने कहा- योगी ने शिवाजी का अपमान किया योगी की बात का जवाब देते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, ''उत्तर प्रदेश के ढोंगी मुख्यमंत्री ने चुनाव अभियान के लिए पालघर का दौरा किया और कहा कि शिवसेना ने बीजेपी की पीठ में खंजर घोंपा. यह दिखाता है कि वह छत्रपति शिवाजी के इतिहास को नहीं समझ पाए हैं.’’
पालघर का चुनावी गणित कैसा है? बीजेपी सांसद चिंतामण बनगा के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. पालघर लोकसभा सीट पर चौतरफा जंग है. शिवसेना ने यहां से दिवंगत बीजेपी सांसद चिंतामण बनगा के बेटे को ही मैदान से उतारा है.
बीजेपी ने राजेंद्र गावित पर दांव खेला है जो पहले कांग्रेस में थे. कांग्रेस ने पांच बार सांसद रहे दामू शिंगडा को मैदान में उतारा है. चौथा उम्मीदवार बहुजन विकास अघाड़ी के बलराम जाधव हैं.
उम्मीदवार चार हैं लेकिन असली लड़ाई बीजेपी और शिवसेना के बीच ही है. 28 मई को चुनाव होने हैं. 31 मई को नतीजे आएंगे तब पता चलेगा कि जंग कौन जीतेगा.