मुंबई: अहमदाबाद राष्ट्रीय मार्ग पर वरई फाटा के पास एक ईको कार और एसटी बस में जोरदार टक्कर हुई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कार दोनों में आग लग गई. इस हादसे में इको कार में सवार दो लोगो की मौत हो गई.


बोईसर एसटी डिपो की एसटी बस दोपहर करीब 2 बजे बोरीवली से बोइसर की ओर जा रही थी. एसटी बस के चालक ने फ्लाईओवर से नियंत्रण खो दिया और एसटी डिवाइडर पार कर इको कार को टक्कर मार दी. हादसे में इको कार और एसटी बस में आग लग गई, जिसकी वजह से कार चालक केबिन में फंस गया और दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.


कार में बैठा एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से मनोर के एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. हालांकि, इस हादसे में बस चालक को मामूली चोटे आई हैं.


यह भी पढ़ें-


UGC ने कोर्ट से कहा- विद्यार्थी के अकादमिक करियर में अंतिम परीक्षा अहम