Budget Session 2024 Live: नए संसद भवन में पेश हो रहा 2024 का बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए बड़े ऐलान
Parliament Budget Session 2024 Live: बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई थी. आज यानी गुरुवार (1 फरवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया.
एबीपी लाइव Last Updated: 31 Jan 2024 12:44 PM
बैकग्राउंड
Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. बुधवार को सत्र शुरू होने के बाद गुरुवार,1 फरवरी 2024...More
Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. बुधवार को सत्र शुरू होने के बाद गुरुवार,1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सरकार का आखिरी केंद्रीय अंतरिम बजट पेश किया. ये बजट सत्र बुधवार 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत आज यानी बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद अगले दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठकपिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह ही इस बार का अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी पेपर लैस होगा. बजट सत्र के आगाज से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. संसद भवन परिसर के पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग में बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. बैठक एक परंपरा के तहत हर सत्र के पहले बुलाई जाती है, जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार पक्ष के लोग विपक्षी पक्ष के लोगों से चर्चा करते हैं. सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, अपना दल और अकाली दल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए.मोबाइल ऐप पर मिलेंगे बजट के सभी दस्तावेजवित्त मंत्रालय के अनुसार, संविधान द्वारा निर्धारित वार्षिक वित्तीय विवरण अनुदान मांगें (डीजी), वित्त विधेयक आदि सहित केंद्रीय बजट के सभी दस्तावेज 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर उपलब्ध होंगे. दस्तावेज अंग्रेजी और हिंदी दोनों में प्रकाशित किए जाएंगे. एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर ये उपलब्ध होंगे. ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट भाषण देंगी. इसके पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
अभिभाषण के बाद ऐतिहासिक बग्घी में बैठ राष्ट्रपति भवन की ओर रवाना हुईं द्रौपदी मुर्मू
लोकसभा-राज्यसभा के जॉइंट सेशन में अभिभाषण के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं. राष्ट्रपति अपनी ऐतिहासिक बग्घी में सवार होकर नए संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं. राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र 2024 का आगाज हो गया है. अब कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.