Budget 2024 Reactions LIVE: 'दक्षिण भारतीय राज्यों के साथ हो रहा अन्याय, करनी पड़ेगी अलग देश की मांग', बजट पर भड़के कांग्रेस सांसद डीके सुरेश

Interim Budget 2024 Reactions LIVE: यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट था. अंतरिम बजट ऐसे वक्त पर आया जब कुछ ही समय बाद देश में आम चुनाव होने हैं.

एबीपी लाइव, एजेंसी Last Updated: 01 Feb 2024 06:00 PM

बैकग्राउंड

Budget 2024 Reactions LIVE: देश का अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने दावा किया कि इस बजट में कुछ...More

Budget 2024 Reactions Live: बजट पर कांग्रेस सांसद बोले- 'दक्षिण भारत के राज्यों को करनी पड़ेगी अलग देश की मांग'

अंतरिम बजट 2024 पर बेंगलुरु से कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा, ''यह चुनावी बजट है. अंतरिम बजट में सिर्फ नाम बदले गए हैं. उन्होंने योजनाओं के कुछ संस्कृत नाम और हिंदी नाम पेश किए हैं. केंद्र दक्षिण भारतीय राज्यों को जीएसटी और प्रत्यक्ष करों का हिस्सा सही तरीके से नहीं दे रहा है. दक्षिण भारतीय राज्यों को अन्याय का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिणी राज्यों से एकत्र धन उत्तर भारतीय राज्यों को दिया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम एक अलग देश की मांग करने के लिए मजबूर होंगे. केंद्र को हमसे 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मिल रहे हैं और बदले में हमें जो मिल रहा है वह नगण्य है. हमें इस पर सवाल उठाना होगा. अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो सभी दक्षिणी राज्यों को एक अलग राष्ट्र की मांग के लिए अपनी आवाज उठानी होगी."