Budget 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश का बजट पेश कर दिया है. सरकार जहां बजट को सभी वर्गों के लिए फायदेमंद बता रही है तो वहीं विपक्ष ने इसे खराब बजट कहा है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में बीजेपी सरकार की तुलना 'मोटर मैकेनिक' से की है. जानिए उन्होंने क्या ट्वीट किया है.


शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा है, ''बीजेपी की ये सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने ग्राहक से कहता है, “मैं तुम्हारी गाड़ी के ब्रेक ठीक नहीं कर पाया, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है. #Budget2021''






सीपीएम नेता ने कहा- बजट है या OLX


वहीं, सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है. मोहम्मद सलीम अली ने कहा है, ''इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या OLX.''


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, ''हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है.''


स्वास्थ्य क्षेत्र को 2.24 लाख करोड़, वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का फंड


बता दें कि बजट में सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को 2.24 लाख करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का फंड दिया गया है. इस बजट में ग्रामीण विकास के लिए 40 हजार करोड़ और किसानों के कर्ज के लिए साढ़े सोलह लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं. बजट में स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया गया है. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट है. यह बजट ऐसे समय पेश हुआ है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है.



 यह भी पढ़ें-

Budget 2021 Income Tax Slab: टैक्स में राहत की उम्मीद लगाए लोगों को लगा झटका, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं


चुनावी राज्यों के लिए वित्त मंत्री ने खोला खजाना, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम को मिले 2.27 लाख करोड़