कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 10 दिन के भीतर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने दूसरे भूमिगत सुरंग का पता लगाया है. बीएसफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान द्वारा बनाई गई एक और भूमिगत सुरंग का शनिवार को पता लगाया. उन्होंने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला.

Continues below advertisement

पिछले 10 दस दिनों में बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में इस तरह की दूसरी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है. सांबा और कठुआ जिलों में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है. गौरतलब है कि इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 13 जनवरी को 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस नई सुरंग को पाकिस्तान की ओर से 150 मीटर लंबी और लगभग 30 फुट गहराई और तीन फुट व्यास वाली माना जा रहा है.

बता दें कि पाकिस्तान लगातार ये कोशिश कर रहा है कि वो किसी भी तरह से भारत में अपने आतंकियों को भेजकर नापाक साजिश को अंजाम दे. लेकिन सीमा पर तैनात भारत के सुरक्षाबल पाकिस्तान की किसी भी साजिश को अंजाम तक पहुंचने नहीं दे रहे.

सीमा पर भारत की चाक-चौबंद से पाक के आतंकी संगठन दूसरे तरीके भी ढ़ूंढ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि अब पाकिस्तान के आतंकी संगठन जम्मू और उसके आस पास के इलाकों में ऑनलाइन भर्ती करने की जुगत में लगे हैं. हालांकि, भारत के सुरक्षाबल इसको लेकर भी चौंकन्ने हैं.

लालू प्रसाद यादव की हालत चिंताजनक, रांची के रिम्स से दिल्ली AIIMS शिफ्ट किया जाएगा