Breaking News Highlights: दिल्ली में बढ़ते AQI को लेकर सरकार हुई सख्त, GRAP-3 किया लागू
Breaking News Updates 9th January' 2023: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको यहां ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 9th January' 2023: जोशीमठ में जमीन धंसने के संकट पर उत्तराखंड सरकार की कमेटी की सिफारिश. प्रभावित लोगों को शिफ्ट किया जाए साथ ही शतिग्रस्त इमारतों...More
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट की बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. 236 यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट में संदिग्ध पदार्थ होने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लोकल पुलिस, एंबुलेंस और बम स्क्वायड मौके पर है.
राजस्थान: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र दीपक मीणा को गिरफ्तार किया है. दौसा के डीएसपी ने कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
विस्तारा एयरलाइन की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई. हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान उड़ान भरने के बाद वापस लौट आया.
CAQM के निर्देश पर, GRAP-3 के तहत, दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक BS-III पेट्रोल, BS-IV डीजल 4-व्हीलर वाहनों के चलने पर रोक लगाने का फैसला किया. दिल्ली सरकार ने ये जानकारी दी.
सीएक्यूएम ने दिल्ली के एक्यूआई में अचानक वृद्धि को देखते हुए एनसीआर राज्य सरकारों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के अधिकारियों के साथ एक तत्काल समीक्षा बैठक की. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि निरीक्षण टीमों की पर्याप्त तैनाती के माध्यम से जीआरएपी प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
कंझावला केस: अंजलि की मां ने कहा कि हमारे घर में अब तो चोरी भी हो गई, पुलिस कुछ नहीं कर रही. मामले (अंजलि हत्याकांड) की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
राजौरी और पुंछ क्षेत्रों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है. सीआरपीएफ ने ये जानकारी दी.
कंझावला केस: 6 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले मामले के एक अन्य आरोपी अंकुश खन्ना को शनिवार को जमानत दे दी थी.
तुनिषा शर्मा मौत का मामला: आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई वसई कोर्ट ने 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी. तुनिषा के परिवार के वकील तरुण शर्मा ने कहा कि हमने और तारीख मांगी है और हम 11 जनवरी को अदालत में अपना दृष्टिकोण रखेंगे.
भाकियू नेता राकेश टिकैत समेत किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिला.
गुरुग्राम के घसोला गांव में आग लग गई, गांव में 150-200 झुग्गियां हैं, झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं. अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
6 जनवरी को एमसीडी हाउस में हुई हिंसा के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
कोलकाता सीमा शुल्क के एआईयू अधिकारियों ने कल बैंकाक जाने वाले एक यात्री को रोका. उसके चेक-इन सामान की तलाशी के परिणामस्वरूप गुटखा पाउच के अंदर छुपाए गए 40O00 अमेरिकी डॉलर (32 लाख रुपये से अधिक) की वसूली हुई.
उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 10 इलाके में एक कंपनी में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के गांव बैंछ में हिंदुओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार देर रात उनके घरों पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की. घटना के बाद से लोगों में दहशत है तो वहीं पुलिस ने मौके का जायजा लिया. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने कहा कि, किसी भी समय सारा ढांचा ढह सकता है. जोशीमठ को दूसरी जगह बसाया और नया जोशीमठ बनाया जाना चाहिए. जोशीमठ के कारणों को पता लगाया जाए और इसे राष्ट्रीय आपदा के रूप में लेकर इसको बनाया जाना चाहिए. प्रभावित परिवारों को बद्रीनाथ के तर्ज़ पर मुआवजा दिया जाए.
17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है. अभी कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं. यहां स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी लगाई गई है. देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है.
17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, करीब 4 वर्षों बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल्य स्वरूप में हो रहा है. ये सम्मेलन मध्य प्रदेश के उस धरती पर हो रहा है जिसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है.
एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है. हम G-20 की अध्यक्षता को भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 9 बजे दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सुरक्षा, राजनीतिक और अन्य संबंधित मुद्दों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थक ब्रासीलिया में नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के खिलाफ हिसंक प्रदर्शन कर रहे हैं. ये समर्थक संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "राजधानी ब्राजीलिया में राष्ट्र की संस्थाओं में दंगा, तोड़फोड़, इस हिसंक प्रदर्शन से चिंतित हूं. लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए. पीएम मोदी ने आगे लिखा, हम ब्राजील की सरकार का अपना पूर्वा समर्थन देते हैं."
कांझवला केस में अंजलि के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. सरकार द्वारा एलान किए 10 लाख रुपये नहीं दिए गए हैं. साथ ही अंजलि की मां के इलाज के लिए भी अभी तक मदद नहीं मिली है.
कांझवला केस में अंजलि के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. सरकार द्वारा एलान किए 10 लाख रुपये नहीं दिए गए हैं. साथ ही अंजलि की मां के इलाज के लिए भी अभी तक मदद नहीं मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ब्राजील के अधिकारियों के प्रति अपना समर्थन देने की बात की है. उन्होंने लिखा, ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं. लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए. हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली में एयरो इंडिया शो के बारे में विदेशी दूतों को संबोधित करेंगे.
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें लेट से चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश: कोहरे की वजह से चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेनें देर हुईं जिससे लोगों को दिक़्कतें हो रही. एक यात्री ने बताया, हमारी ट्रेन 1:30 घंटा देर है. ठंड की वजह से दिक़्कत हो रही.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है.
हरियाणा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत कुरुक्षेत्र से की. राहुल गांधी आज भी कड़ाके की ठंड और कोहरे में हाफ टी-शर्ट में दिखे.
कोलकाता भारत की G20 अध्यक्षता के तहत वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी (GPFI) की पहली बैठक के लिए तैयार है. प्रतिनिधि कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. बैठक 9 जनवरी से 11 जनवरी तक होगी.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्राइवेट स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है. सर्दी को देखते हुए स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के लिए कहा गया है. दि
दिल्ली में दर्दनाक हादसा हो गया है. नारायणा में गुटखा फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई. फैक्ट्री मालिकों पर गैर-इरादतन हत्या के केस की मांग की जा रही है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज सुबह साढ़े पांच बजे भटिंडा में विजिबिलिटी 0 मीटर, अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर, उत्तर प्रदेश-आगरा-0 मीटर, लखनऊ (अमौसी)-0 मीटर, वाराणसी (बाबतपुर)-25 मीटर, बरेली-50 मीटर, बहराइच में विजिबिलिटी -50 मीटर, प्रयागराज -50 मीटर; बिहार के भागलपुर-25 मीटर, पूर्णिया और गया-50-50 मीटर, पटना-50 मीटर दर्ज की गई.
न्यूयॉर्क में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने जो परिवर्तनकारी सुधार देखे हैं उन्होंने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है. अब से 4-5 साल बाद, हमें पूरा विश्वास है, हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.
दिल्ली: राजधानी में शीतलहर के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. बारापुला क्षेत्र (शीर्ष 2) और धौला कुआं के दृश्य.
सुप्रीम कोर्ट में आज दो अहम सुनवाइयों का दिन है. जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की मांग समेत प्लेसेस ऑफर वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हियरिंग होनी है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी समाचार एजेंसी ने सरकार के हवाले से बताया कि मध्य सेनेगल के कैफ़्रीन शहर के पास कल दो बसों की टक्कर में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए.
कंझावला केस में गिरफ्तार 6 आरोपियों को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इनकी रिमांड खत्म हो रही है. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्हें पता था अंजलि गाड़ी में नीचे फंस गई थी.
जोशीमठ में जमीन धंसने के संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं. प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें NDRF और उत्तराखंड के अफसर भी इसमें शामिल हुए.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- भारत
- Breaking News Highlights: दिल्ली में बढ़ते AQI को लेकर सरकार हुई सख्त, GRAP-3 किया लागू