Breaking News Live: विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद राज्यसभा और लोकसभा का मॉनसून सत्र कल तक के लिए स्थगित
Breaking News Live Updates 18th July' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
ABP LiveLast Updated: 18 Jul 2022 12:35 PM
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 18th July' 2022: आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है जो 12 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र में 18 बैठकें होंगी जिसमें...More
Breaking News Live Updates 18th July' 2022: आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है जो 12 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र में 18 बैठकें होंगी जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे. सत्र की शुरुआत से पहले रविवार 17 जुलाई को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विपक्षी दलों ने क़रीब 25 मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग की. हालांकि, इस सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए तंज कसा.इस बैठक में 36 दलों के नेता शामिल हुए जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, सपा, बसपा, आरजेडी और अन्य दलों के नेताओं ने भाग लिय. बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की ओर से 25 मुद्दों पर बहस की मांग हुई है जिसमें से 13 मुद्दे उनकी पार्टी की तरफ़ से उठाए गए हैं. विपक्ष ने जिन मुद्दों पर बहस की मांग की है, उनमें सबसे प्रमुख रूप से महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरीज़गारी, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग और रुपये की गिरती क़ीमत के मद्देनज़र अर्थव्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दे शामिल हैं. सावन महीने का पहला सोमवार आजसावन महीने का पहला सोमवार आज से है. सावन के महीने में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार आज, दूसरा सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सोमवार 1 अगस्त और चौथा सोमवार 8 अगस्त को होगा. श्रावण अथवा सावन हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना है. इसे वर्षा ऋतु का महीना या 'पावस ऋतु' भी कहा जाता है क्योंकि इस समय बहुत वर्षा होती है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. सोमवार को शिव के व्रत किए जाते हैं कुछ भक्तजनपूरे मास ही भगवान शिव की पूजा-आराधना और व्रत करते हैं. श्रावण मास के सोमवारों में शिव जी के व्रतों, पूजा और शिव जी की आरती का विशेष महत्त्व है.
शिवसेना द्रौपदी मुर्मू को कर रही समर्थन- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा कि, आज के राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर रही है. हमारा मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव किसी भी राजनीतिक चुनाव से अलग होते हैं. यह सर्वोच्च पद है और एक उपयुक्त उम्मीदवार के लिए वोट डाला जाना चाहिए. इसलिए, हमने यह फैसला लिया.
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किया अपना नामांकन
जगदीप धनखड़ ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.
राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामें के बाद कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित
महंगाई और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में सभापति नायडू ने पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, पूर्व-संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, महान हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा और अन्य को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'ये अवधि बहुत महत्वपूर्ण है. यह आजादी का अमृत महोत्सव का दौर है. 15 अगस्त और आने वाले 25 वर्षों का एक विशेष महत्व है- जब राष्ट्र स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, यह हमारी यात्रा तय करने का संकल्प करने का समय होगा और हम जिस नई ऊंचाई को छूते हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, सदन संवाद का एक सक्षम माध्यम है. तीर्थक्षेत्र है जहां खुले मन से संवाद हो. जरूरत पड़ने पेपर वाद विवाद हो, आलोचना भी है ताकि निर्णयों में सकरात्मक योगदान हो सके. उन्होंने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि, मैं आवेदन करूंगा कि सदन को जितना प्रोडक्टिव और फ्रूटफुल बना सकें उतना बनाएं.
बाहर गर्मी कम नहीं, अंदर न जाने क्या होगा- पीएम मोदी
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और ये 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र में भाग लेने के लिए पीएम मोदी सदन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने सदन के बाहर मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'बाहर गर्मी कम नहीं, अंदर न जाने क्या होगा.'