Breaking News LIVE: सिडनी डायलॉग में बोले पीएम मोदी- देश में डिजिटल तकनीक से बदल रही है लोगों की जिंदगी

Breaking News LIVE: पीएम मोदी आज 'सिडनी संवाद' में मुख्य भाषण देंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ पर बात करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें abp न्यूज़ के साथ.

ABP Live Last Updated: 18 Nov 2021 09:20 AM

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 9 बजे सिडनी डायलॉग में मुख्य भाषण देंगे. वह भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर बोलेंगे,  जिसमें संबोधन से...More

मई 2020 के बाद किया गया गांवों का निर्माण

डेट्रस्फा के मुताबिक, मई 2020 के बाद ही इन चार नए गांवों का निर्माण किया गया है. ये इलाका चीन के यांगडू-चुम्बी वैली से सटा है तो भूटान के हा इलाके के करीब है. ये इलाका काफी लंबे समय से चीन और भूटान के बीच विवादित रहा है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि करीब 100 वर्ग किलोमीटर का ये इलाका भूटान ने चीन को दे दिया है या नहीं. बता दें कि हाल ही में चीन और भूटान ने सीमा विवाद सुलझाने के लिए एक करार भी किया था.