Breaking News LIVE: सिडनी डायलॉग में बोले पीएम मोदी- देश में डिजिटल तकनीक से बदल रही है लोगों की जिंदगी
Breaking News LIVE: पीएम मोदी आज 'सिडनी संवाद' में मुख्य भाषण देंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ पर बात करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें abp न्यूज़ के साथ.
ABP Live Last Updated: 18 Nov 2021 09:20 AM
बैकग्राउंड
Breaking News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 9 बजे सिडनी डायलॉग में मुख्य भाषण देंगे. वह भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर बोलेंगे, जिसमें संबोधन से...More
Breaking News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 9 बजे सिडनी डायलॉग में मुख्य भाषण देंगे. वह भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर बोलेंगे, जिसमें संबोधन से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री द्वारा परिचयात्मक टिप्पणी दी जाएगी. सिडनी डायलॉग 17-19 नवंबर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. यह ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान की एक पहल है. इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे का भी संबोधन होगा.वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मोदीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फार्मास्युटिकल या दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह एक विशिष्ट पहल है जिसका उद्देश्य भारत के दवा उद्योग में नवाचार के उत्कृषट परिवेश या माहौल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा करने और रणनीति बनाने के लिए सरकार एवं उद्योग जगत के प्रमुख भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों, शिक्षाविदों, निवेशकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाना है.पीएमओ ने कहा कि इस शिखर सम् मेलन के दौरान भारतीय फार्मा या दवा उद्योग में उपलब्ध अवसरों पर भी प्रकाश डाला जाएग, जिनमें विकास की अपार संभावनाएं हैं. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 12 सत्र होंगे और 40 से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ता नियामकीय माहौल, नवाचार का वित्त पोषण या धनराशि की व्यवस् था करने, उद्योग-अकादमिक सहयोग, और नवाचार संबंधी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.इस शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के दवा उद्योगों के प्रमुख सदस्य, अधिकारी, निवेशक और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जॉन हॉपकिन्स इंस्टीट्यूट, आईआईएम अहमदाबाद एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के शोधकर्ता भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.करतारपुर कोरिडोर खुलाआज पंजाब के CM चन्नी सुबह 11 बजे करतारपुर साहिब अपनी पूरी कैबिनेट के साथ माथा टेकने के लिए जाएंगे, शाम को 4 बजे वापस आएँगे.यात्रा पर जाने वालों को कोरोना के दोनो डोज़ लगे होने चाहिए या फिर RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी.यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठकबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,संगठन महामंत्री बीएल संतोष ,चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ,प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ,यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ,प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ संघ के नेता भी होंगे बैठक में चुनाव अभियान ,पार्टी के कार्यक्रमों और मुद्दों के आधार पर प्रचार अभियान की रणनीति बनेगी. दिल्ली में होगी बैठक.यह भी पढ़ें-Kartarpur Corridor Opens: खुल गया करतारपुर कॉरिडोर, आज पंजाब के सीएम चन्नी कैबिनेट सहित करेंगे गुरुद्वारे के दर्शनKartarpur Corridor: 20 महीने बाद खुला करतारपुर कॉरिडोर, जानें क्या है इसका धार्मिक महत्व
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
मई 2020 के बाद किया गया गांवों का निर्माण
डेट्रस्फा के मुताबिक, मई 2020 के बाद ही इन चार नए गांवों का निर्माण किया गया है. ये इलाका चीन के यांगडू-चुम्बी वैली से सटा है तो भूटान के हा इलाके के करीब है. ये इलाका काफी लंबे समय से चीन और भूटान के बीच विवादित रहा है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि करीब 100 वर्ग किलोमीटर का ये इलाका भूटान ने चीन को दे दिया है या नहीं. बता दें कि हाल ही में चीन और भूटान ने सीमा विवाद सुलझाने के लिए एक करार भी किया था.