Breaking News Live Updates: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धमाका, 4 लोगों की मौत, राहुल गांधी बोले- 52 साल से हमारे पास अपना घर नहीं
Breaking News Live Updates 26th February' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
ABP LiveLast Updated: 26 Feb 2023 02:22 PM
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 26th February' 2023: दिल्ली शराब नीति मामले में CBI के सामने आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पेश होंगे. प्रदर्शन की आशंका के चलते CBI हेडक्वार्टर के...More
Breaking News Live Updates 26th February' 2023: दिल्ली शराब नीति मामले में CBI के सामने आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पेश होंगे. प्रदर्शन की आशंका के चलते CBI हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एबीपी न्यूज के मंच से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जातायी है. वहीं, आज पेशी से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है. सीएम केजरीवाल बोले...सिसोदिया के इस ट्वीट को शेयर कर सीएम केजरीवाल ने लिखा, भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास की तरफ इशारा... रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन से सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा,- 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ खत्म हुई 'पारी'. सोनिया के राजनीतिक संन्यास की बात से कांग्रेस ने हालांकि इनकार कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, पूर्व अध्यक्ष के तौर पर था. वो CWC की आजीवन सदस्य हैं. अगला चुनाव लड़ने को लेकर फैसला सोनिया खुद करेंगी. इस दौरीन सोनिया गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा, संवैधानिक संस्थाओं पर BJP-RSS का कब्जा, पीएम मोदी देश के लिए नहीं दोस्तों के लिए चला रहे हैं सरकार.
रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जिससे जनता को कोई मतलब नहीं होता है. रोजगार, युवा, महंगाई अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने चाहिए. किस प्रकार से विकास होगा, ये हमारी राजनीति होनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया. मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी जी से रिश्ता क्या है? पूरी बीजेपी सरकार अडानी जी की रक्षा करने लग गई. वे कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है. अडानी जी और मोदी जी एक हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है. यहां बैंक के सिक्योरिटी गार्ड संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, घटना के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
सीबीआई हेडक्वार्टर में मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी. पेशी से पहले सिसोदिया ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, जेल जाने से डरता नहीं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा, आम आदमी पार्टी सच छिपा रही है.
सीएम धामी ने स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन को पुष्पांजलि अर्पित की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंबा में प्रथम विश्व युद्ध विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह नेगी और स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन को पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे मन की बात कार्यक्रम करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का ये 98वां एपिसोड होगा. PM मोदी इस बार होली पर्व को लेकर चर्चा कर सकते हैं साथ ही G20 समिट की तैयारियों पर भी बात कर सकते हैं.
आप जल्द जेल से लौटें... - सिसोदिया की पेशी से पहले बोले सीएम केजरीवाल
दिल्ली डिप्टी सीएम के सीबीआई के सामने पेश होने से पहले सीएम केरजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.
दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई के सामने आज पेश होने से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, आज फिर CBI जा रहा हूं. सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है.
दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई के सामने आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पेश होंगे. प्रदर्शन की आशंका के चलते CBI हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, एबीपी न्यूज के मंच से सीएम केजरीवाल ने डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जतायी है.